बदायूं जिले में दबंगई चरम पर है। दबंगों ने राह चलते कार सवार महिला पत्रकार को रोक लिया और फिर उसके साथ सड़क पर खुलेआम अभद्रता करने लगे। महिला पत्रकार ने दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है लेकिन, पुलिस कार्रवाई करने की जगह घटना को दबाने में जुटी नजर आ रही है।
दुस्साहसिक वारदात उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव बुटला पेट्रोल पंप के पास की है। जिला मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र में रामलीला मैदान के निकट रहने वाली सपना ठाकुर शाहजहाँपुर में एक राजनैतिक पार्टी में शामिल होने गई थी, वह वापस जा रही थी तभी, सुबह करीब नौ बजे कुछ कार सवार दबंगों ने उसकी कार के सामने अपनी कार खड़ी कर रुकने को मजबूर कर दिया। कार सवार दबंगों ने महिला पत्रकार को गालियाँ देना शुरू कर दीं। पीड़ित महिला पत्रकार ने विरोध किया तो, उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए खींचतान भी करने लगे, जिससे वह चोटिल हो गई।
पीड़ित महिला पत्रकार का कहना है कि आरोपी एक फाइनेंस कंपनी के गुंडे है, जो उसकी कार छीनने का प्रयास कर रहे थे। पीड़ित महिला पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन, पुलिस दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की जगह घटना को दबाने में जुटी नजर आ रही है। पीड़ित महिला पत्रकार कोर्ट की शरण में भी पहुंच गई है। बता दें कि फाइनेंस कंपनी के संचालक कानून के विरुद्ध ऋण वसूल करने के लिए गुंडों का सहारा लेते हैं, साथ ही संचालकों की पुलिस से भी मिलीभगत रहती है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)