माफिया बचाया, 30 पेटी शराब गायब, चालक-परिचालक फंसाये

माफिया बचाया, 30 पेटी शराब गायब, चालक-परिचालक फंसाये

बदायूं में हरियाणा में बनी शराब चर्चा का विषय बनी हुई है। एसओजी कई दिनों से शराब लिए घूम रही थी लेकिन, थाना पुलिस गुड वर्क में एसओजी के साथ शामिल होने को तैयार नहीं थी। कई थानों में धक्के खाने के बाद उझानी में शराब सार्वजनिक कर दी गई है और स्थानीय शराब माफिया को बचा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) की एसओजी ने 7 सितंबर को हरियाणा में बनी शराब से भरी गाड़ी पकड़ी थी। पुलिस को झांसा देने को शराब डाक पार्सल लिखी गाड़ी में लाई जा रही थी। सूत्रों का कहना है कि एसओजी शराब से भरी गाड़ी थाना वजीरगंज में दर्ज कराने पहुंची तो, एसओ ने मना कर दिया, जिसके बाद दो दिनों तक थाना सिविल लाइन में दर्ज कराने का प्रयास होता रहा पर, अनुभवी एसओ अनिल सिरोही ने भी बवाल में शामिल होने से स्पष्ट मना कर दिया। हालाँकि यह सब कोई स्वीकार नहीं करेगा।

अंत में एसओजी शराब से भरी गाड़ी कोतवाली उझानी लेकर पहुंची। शराब से भरी गाड़ी पर सुबह नंबर प्लेट नहीं थी लेकिन, कुछ देर बाद उस पर नंबर प्लेट लगवा दी गई, इसके अलावा गिरफ्तार किये गये चालक राशिद निवासी नदाल कोतवाली सहसवान व परिचालक आरिफ निवासी उसहैत का कहना है कि गाड़ी में 140 पेटी शराब थी पर, एसओजी द्वारा 110 पेटी बताई जा रही हैं, साथ ही जिसके द्वारा शराब मंगवाई गई थी, उसका नाम भी स्पष्ट है पर, एसओजी और पुलिस ने मुख्य अभियुक्त का नाम दबा दिया है। दावा किया जा रहा है कि चालक-परिचालक हरियाणा से शराब लाकर बिहार में बेचते थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply