बदायूं जिले में नये-नये रिकॉर्ड बनते रहते हैं। गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने की शिकायत करने वाले संत को ही जेल भेज दिया, वहीं दूसरी जगह समाजसेवी की शिकायत पर तस्करों पर कार्रवाई कर दी। संत को जेल भेजने का मुद्दा आने वाले समय में तापमान बढ़ा सकता है।
पहला प्रकरण उघैती थाना क्षेत्र का है, इस क्षेत्र में गरीबदास नाम के बाबा बेहद सक्रिय रहते हैं, वे गोवंश की रक्षा करने को क्षेत्र में पहचाने जाते हैं, जिससे पुलिस संत की गतिविधियों से परेशान रहती है। बताते हैं कि राजस्थान के बहुत सारे लोग जिले भर में भ्रमण कर रहे हैं, जो जंगल में विचरण कर रहे गोवंश को मौका पाते ही ले जाते हैं। दो दिन पहले गोपालपुर और ईखखेड़ा के बीच में राजस्थानी दर्जनों गाय-बैल ले जा रहे थे, इसकी सूचना गोपालपुर के निवासी ओमप्रकाश और सत्यप्रकाश ने संत गरीबदास को दी।
संत ने पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई की मांग की। बताते हैं कि राजस्थानियों को कुछ ग्रामीणों ने जानवर सौंपे थे, जिससे ग्रामीण राजस्थानियों के पक्ष में खड़े हो गये और संत एवं ओमप्रकाश व सत्यप्रकाश के विरुद्ध रंगदारी मांगने की तहरीर दे दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संत को जेल भेज दिया, वहीं सत्यप्रकाश पढ़ा-लिखा युवा है, वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा है, जिसका जीवन मुकदमा दर्ज होने से बर्बाद हो गया है, इससे तमाम लोग आक्रोशित बताये जा रहे हैं पर, पुलिस की कार्रवाई कौन रोक सकता है। माना जा रहा है कि उक्त प्रकरण तेजतर्रार और ईमानदार एसएसपी संकल्प शर्मा के संज्ञान में पहुंचा तो, वे संबंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर सकते हैं।
इसी तरह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गाँव भरकुईया के निकट कुछ राजस्थानी गाय-बैल ले जाते हुए देखे तो, ग्रामीणों ने पीपल फॉर एनिमल्स के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा को सूचना दी। विकेंद्र की तहरीर पर चौकी प्रभारी- शेखूपुर ने कोई कार्रवाई नहीं की तो, उन्होंने सांसद मेनका गांधी को फोन पर अवगत कराया, साथ ही यूपी- 112 को कॉल की। सांसद मेनका गांधी के सचिव ने एसएसपी और सीओ उझानी से बात की, जिसके बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला ने दो चरवाहों को हिरासत में ले लिया और पशु क्रुरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने दस गाय और सांड भी दबोच लिए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)