बदायूं जिले में चोटी कटवा एक फिर सक्रिय हो गया है। एक किशोरी की चोटी काटी गई है। किशोरी की हालत खराब है। निजी चिकित्सक के यहाँ किशोरी का उपचार चल रहा है। घटना के चलते महिलायें दहशत में नजर आ रही हैं।
स्तब्ध कर देने वाली वारदात उघैती थाना क्षेत्र के गाँव खितौरा की है, यहाँ समीर की 16 वर्षीय किशोरी अकबरी के सिर में तेज खुजली हुई, वह बेचैन हो गई, जिसके बाद उसकी चोटी कट गई। परिजन किशोरी को गाँव के ही डॉक्टर के पास लेकर गये लेकिन, किशोरी की बेचैनी कम नहीं हुई तो, उसे परिजन कस्बा सहसवान ले गये, जहाँ एक निजी चिकित्सक किशोरी का उपचार कर रहा है।
घटना गाँव व क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं। घटना को लेकर आस-पास की महिलायें दहशत में बताई जा रही हैं। बता दें कि गत वर्ष चोटी कटने की असंख्य वारदातें सामने आई थीं, फिर अचानक से घटनायें बंद हो गई थीं लेकिन, एक बार फिर चोटी कटने की वारदात सामने आई है, जिसको लेकर लोग स्तब्ध नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)