बदायूं जिले की पुलिस ठाकुरों के विरुद्ध खुल कर अभियान चला रही है। पुलिस पीड़ित ठाकुरों को ही और प्रताड़ित करती नजर आ रही है। पुलिस ने पहले से ही फंसे परिवार को एक बार फिर एससी एक्ट में फंसा दिया है। अफसरों का खुला संरक्षण मिलने के कारण पुलिस पीड़ित ठाकुरों की बात तक सुनने को तैयार नहीं है।
पढ़ें: अनाथ हैं जिले के ठाकुर, पुलिस ने तांडव के बाद बेकसूर को जेल भेजा
सनसनीखेज प्रकरण थाना उघैती क्षेत्र का है। गाँव घनसौली के निर्दोष युवक को एससी एक्ट में जेल भेजने से उघैती थाना पुलिस का मनोबल सातवें आसमान पर है। निर्दोष युवक को जेल भेजने वालों के विरुद्ध कार्रवाई न कर अफसरों ने संकेत दे दिए हैं कि ठाकुरों के विरुद्ध कुछ भी किया जा सकता है, इसीलिए अब पुनः गाँव करनपुर के ठाकुर एससी एक्ट में फंसा दिए गये हैं।
बताया जा रहा है कि वर्ष- 2014 में एक ठाकुर परिवार के विरुद्ध एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया था, उस मुकदमे में कथित अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट जारी हो गये हैं, इसी मुकदमे के वादी दलित युवक ने गुरुवार को ठाकुरों के घर के सामने आकर गालियां देना शुरू कर दिया। तूफान चरम पर था, उसी समय दलित युवक भी तांडव कर रहा था, वह खुल कर कह रहा था कि एक गोले में घर को उड़ा देगा। दलित युवक ठाकुर परिवार के घर के सामने खुल कर गालियाँ दे रहा था तभी, परिवार की महिलाओं ने उसका वीडियो बना लिया।
उक्त प्रकरण से संबंधित एक ऑडियो भी सामने आया है, जो मोबाईल की रिकॉर्ड हुई कॉल है, इसमें दलित युवक और ठाकुरों को फंसवाने वाले के बीच हुई बातचीत है। दलित युवक ठाकुर के घर में घुस कर हमला करने की कह रहा है, गोला मार कर ठाकुर के घर को ढहाने की बात कर रहा है। हालाँकि दूसरा शातिर युवक दलित युवक को समझा रहा है, वह कह रहा है कि पिछले मुकदमे में वारंट जारी हो गये हैं, सब जेल जाने वाले हैं, ऐसे में वह ऐसा कुछ न करे, जिससे वह खुद जेल चला जाये पर, दलित युवक नहीं माना, वह मना करने के बावजूद ठाकुर परिवार के घर पर आ गया और गालियाँ देते हुए उसने खुद को चोटिल भी कर लिया।
पीड़ित ठाकुर परिवार के सदस्य ने पुलिस बुलाई तो, दबंग दलित युवक पर शिकंजा कसने की जगह पुलिस ने आताताई दलित युवक से तहरीर लेकर ठाकुरों पर ही एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दिया, जिससे ग्रामीण और क्षेत्र के लोग स्तब्ध नजर आ रहे हैं। उघैती थाना पुलिस की मनमानी से क्षेत्र के ठाकुर दहशत में नजर आ रहे हैं। लगातार फर्जी मुकदमे दर्ज करने के बावजूद अफसर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। एससी एक्ट को लेकर भाजपा नेताओं ने दावा किया था कि फर्जी मुकदमे दर्ज नहीं किये जायेंगे पर, भाजपा नेता पुलिस के उत्पीड़न पर अब कुछ नहीं कह रहे हैं, साथ ही ठाकुरों के नाम पर राजनीति करने वाले संगठन भी मौन धारण किये हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)