बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। जिसके मन में जो आ रहा है, वह वही कर रहा है। अनुभवहीन थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। पशु चोरों द्वारा की गई हत्या का खुलासा होने से पहले एक और हत्या कर दी गई है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, इससे भी भयावह वारदात गाँव बाला किशनपुर में घटित हुई है, यहाँ किशोर को पीटने के बाद पेड़ पर लटका दिया गया। जीभ कटने से किशोर बोल नहीं पा रहा है।
हत्या की सनसनीखेज वारदात उघैती थाना क्षेत्र के गाँव ह्म्मूपुर की है, यहाँ 65 वर्षीय पूर्व प्रधान हरदयाल को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय हरदयाल घर के बाहर सो रहे थे। घटना को बीती रात 9 बजे के करीब अंजाम दिया गया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अभी तक हमलावरों को खोज नहीं पाई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है
उघैती क्षेत्र के गाँव बाला किशनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, यहाँ कदम सिंह की माँ का देहांत हो गया था, वह दावत देने गया था। सोमवार की रात में उसके घर में कई लोग घुस आये और उसके बेटे प्रदीप को बेरहमी से पीटने के बाद नीम के पेड़ पर बाँध कर लटका गये। पिटाई और ठंड से प्रदीप की जीभ कट गई है। परिजन सीधे उपचार के लिए ले गये, लेकिन अभी तक हालत में सुधार नहीं है, जिससे उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि उघैती का थाना प्रभारी अनुभवहीन प्रमेन्द्र कुमार को बनाया गया है, तब से क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। गाँव सदर उद्दीन नगला में रविवार की रात पशु चोर द्वारा गोली मारने से जोगेंद्र की मौत हो चुकी है और उसका भाई सर्वेश घायल है। बरेली रेंज के तेजतर्रार आईजी एसके भगत ने गाँव सदर उद्दीन नगर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया था एवं अनुभवहीन एसओ प्रमेन्द्र कुमार को लताड़ भी लगाई थी, इसके बावजूद अभी तक घटना का खुलासा नहीं हुआ है।
इसके अलावा उघैती के गाँव खितौरा में सोमवार रात पशु चोर कई जानवर चोरी कर ले गये। रविवार रात को ही थाने से ढाई सौ मीटर दूर स्थित राजीव कुमार की कपड़े की दुकान से एक लाख से अधिक की चोरी कर चोर फरार हो गये, साथ ही शनिवार रात गाँव खितौरा में मोबाइल शॉप से डेढ़ लाख की चोरी कर ली गई थी। लूट की वारदात का फर्जी खुलासा कर दिया गया और फर्जी मुठभेड़ में दलित युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जिससे असली बदमाश मौज मार रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: अनुभवहीन एसओ से डरने को तैयार नहीं हैं चोर, जारी है तांडव
पढ़ें: घटना का बारीकी से निरीक्षण कर तेजतर्रार आईजी ने एसओ को लताड़ा