बदायूं जिले में दबंगई की वारदातें थम नहीं पा रही हैं, साथ ही एसएसपी की चेतावनी के बावजूद पुलिस भी जमकर मनमानी करती नजर आ रही है। दबंगों ने बारात में जमकर तांडव किया लेकिन, सूचना के बाद पुलिस देर से पहुंची। पुलिस ने पहुंचने के बाद बारात तो चढ़वा दी लेकिन, घटना और तहरीर को पुलिस छुपा रही है, जिसका सीधा लाभ दबंगों को ही मिल रहा है।
घटना उघैती थाना क्षेत्र की है। गाँव बाला किशनपुर में जरीफनगर थाना क्षेत्र के गाँव रसूलपुर से शनिवार रात बारात आई थी। बारात जाटव परिवार में आई थी। आरोप है कि बारात चढ़नी शुरू हुई तभी, दबंग यादवों के करीब 60-70 लड़के आ गये और बारात चढ़ने से रोकने लगे। विरोध करने पर यादवों के दबंग लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि दबंग लड़कों ने घरातियों और बारातियों को बेरहमी से पीटा, इसी दौरान पुलिस को सूचना दे दी गई लेकिन, पुलिस काफी देर से पहुंची।
पीड़ित का कहना है कि पुलिस की निगरानी में बारात तो चढ़ गई लेकिन, पुलिस ने तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की। घायलों का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया। पीड़ित दबंगों द्वारा किये गये शोषण से ज्यादा पुलिस की भूमिका से दुखी है। पुलिस तहरीर आने से मना कर रही है, वहीं बारात में मारपीट की घटना स्वीकार रही है। बता दें कि उघैती थाना क्षेत्र में पीड़ितों की हालत पिछले कुछ दिनों से बेहद खराब है, यहाँ पीड़ितों की सुनने वाला कोई नहीं है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)