बदायूं जिले में गैंगवार के चलते लंबे समय से बसों का संचालन बंद चल रहा है। जिस गैंग का मौका लग जाता है, वह दूसरे गैंग का बड़ा नुकसान कर देता है लेकिन, पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। आज फिर बड़ी वारदात घटित हो गई लेकिन, पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
बताते हैं कि इस्लामनगर-सहसवान मार्ग पर गैंगवार के चलते बसों का संचालन बंद है। संचालन बंद हुए एक महीने से भी अधिक समय बीत गया है, जिससे आम जनता परेशान है लेकिन, पुलिस-प्रशासन को कोई अंतर नहीं पड़ रहा है। बताते हैं कि निजी बसों पर कुछेक गुंडे और दबंग किस्म के लोग कर्मचारी हैं, जिन्होंने एक माह पहले इस्लामनगर में टैंपो चालक की घेर कर बेरहमी से मार लगाई थी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
बताते हैं कि टैंपो चालक गाँव कोठा का है, जिसके पक्ष में बड़ी संख्या में लोग एकजुट हो गये हैं। पुलिस की मनमानी से त्रस्त होकर टैंपो चालक ने भी निजी बसों के कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। टैंपो चालक रोड पर बस नहीं चलने दे रहे हैं। आज एक बस सहसवान दिशा को जा रही थी, जिसे रोक कर कर्मचारियों को पीटा गया और फिर बस बस को खाई में डाल दिया गया। घटना की सूचना उघैती थाना पुलिस को दी गई लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।
निजी बसों और टैंपो संचालकों के झगड़े में आम जनता को बड़ी परेशानी हो रही है। पुलिस-प्रशासन समस्या का समाधान कराने में रूचि नहीं ले रहा है। बसों और टैंपो संचालकों के बीच फैसला कराने का भी कोई प्रयास नहीं कर रहा है और न ही घटना के बाद कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है, साथ ही विकराल रूप धारण करने की दिशा में निरंतर बढ़ रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)