निर्माणाधीन भवन ध्वस्त करने पहुंच गये दो सब-इंस्पेक्टर, जेसीबी जब्त

निर्माणाधीन भवन ध्वस्त करने पहुंच गये दो सब-इंस्पेक्टर, जेसीबी जब्त

बदायूं जिले में एक ही परिवार के दो सब-इंस्पेक्टर की नीयत खराब हो गई। विभागीय अफसरों की आंख में धूल झोंकने की नीयत से वर्षों से पहले एक सब-इंस्पेक्टर ने अपने पिता के नाम पर भूमि खरीदी थी और फिर मुनाफा लेकर बेच भी दी थी। अब सब-इंस्पेक्टर के परिजनों ने न सिर्फ दावा ठोंक दिया बल्कि, जेसीबी लेकर निर्माणाधीन भवन ध्वस्त करने भी पहुंच गये। पुलिस ने जेसीबी जब्त कर ली है।

प्रकरण कस्बा उघैती है। जिला बागपत के गाँव हवीपुर नगला निवासी रोहिताश नाम के सब-इंस्पेक्टर 21 वर्ष पहले थाना उघैती में तैनात थे, उस समय उन्होंने भूमि खरीदी थी। विभागीय अफसरों की आंख में धूल झोंकने की नीयत से रोहिताश ने भूमि का बैनामा अपने पिता रामस्वरूप के नाम कराया और उस भूमि की चाहरदीवारी भी करा दी थी। रामस्वरूप ने मुनाफा लेकर भूमि एक स्थानीय युवक लहीक अहमद को बेच दी।

लहीक ने 15 जुलाई 2019 को उक्त भूमि अपने भाई दिलशाद को बेच दी। अब रिहाना बेगम पत्नी लहीक अहमद का कहना है कि भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा था तभी, अलीगढ़ जिले में तैनात सब-इंस्पेक्टर सुभाष कुमार व सहसवान कोतवाली में तैनात जितेन्द्र कुमार जेसीबी लेकर आ गये और निर्माणाधीन भवन ढहा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी जब्त कर ली और मुकदमा भी दर्ज कर लिया।

उक्त प्रकरण में आरोपी सब-इंस्पेक्टर बीस वर्ष पूर्व थाना उघैती में तैनात रहे रोहिताश के परिजन हैं। चूंकि रोहिताश ने भूमि अपने पिता के नाम खरीदी थी, जिससे उस पर उनके सभी बच्चों का अधिकार है, इस अधिकार से बच्चों की नीयत खराब हो रही है, इसीलिए आरोपी अब न सिर्फ दावा ठोंक रहे हैं बल्कि, दबंगई भी दिखा रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply