बदायूं जिले के थाना उघैती क्षेत्र में हालात निरंतर खराब होते जा रहे हैं। नये एसओ प्रमेन्द्र कुमार पूरी तरह फेल साबित हो रहे हैं। पुलिस की क्षेत्र में कोई अहमियत नहीं है, जिससे चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीती रात एक और दुकान को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर डेढ़ रूपये की कीमत का सामान चुरा कर आसानी से फरार हो गये।
घटना उघैती थाना क्षेत्र के गाँव खितौरा की है, यहाँ प्रवीन कुमार की मोबाइल की शॉप है। बताते हैं कि बीती रात दीवार काट कर चोर शॉप के अंदर घुस गये और आराम से खंगालते रहे। चोर 18 मोबाइल और अन्य कीमती सामान सहित लगभग डेढ़ लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गये। घटना का पता सुबह लगा, तो दुकान स्वामी के होश उड़ गये। पीड़ित ने चोरी की तहरीर दे दी है, लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है।
बता दें कि थाना उघैती में अनुभवहीन प्रमेन्द्र कुमार को एसओ बनाने के बाद से हालात और भी ज्यादा खराब हो गये हैं। चोरी की वारदातें निरंतर बढ़ रही हैं। कई दुकानों में लाखों की चोरियां हो चुकी हैं। क्षेत्र के किसी न किसी गाँव से लगभग हर रात भैंस चोरी की वारदात भी सामने आ रही है। पिछले दिनों एक युवक को लूटा गया था एवं चाकू से घायल किया गया था, जिसका न सिर्फ फर्जी खुलासा कर दिया गया, बल्कि दलित वर्ग के युवकों को घर से उठा कर फर्जी मुठभेड़ में गिरफ्तार दर्शाते हुए जेल भेज दिया, जिससे पुलिस की और भी ज्यादा फजीहत हो रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: दलित वर्ग के युवाओं को फर्जी मुठभेड़ में फंसाने का प्रकरण उछला