अनुभवहीन एसओ से डरने को तैयार नहीं हैं चोर, जारी है तांडव

अनुभवहीन एसओ से डरने को तैयार नहीं हैं चोर, जारी है तांडव

बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में अनुभवहीन थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार के कारण विशेष सुरक्षा बल तैनात करने जैसे हालात हो गये हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद पशु चोरों ने बीती रात भी जमकर तांडव किया। चोरों ने आठ जानवर चोरी किये, जिनमें पांच जानवरों को ले जाने में चोर कामयाब हो गये, वहीं एक भैंस को चोरी करने का प्रयास विफल हो गया।

उघैती थाना क्षेत्र के गाँव रियोनाई में बीती रात चोरों ने जमकर कहर ढाया। चोरों ने कुल आठ जानवर चोरी किये, जिनमें गोविंद की बच्चा सहित एक भैंस, नत्थू की एक बच्चा सहित दो भैंस और तीन बकरियां शामिल हैं। शायद, शोर मचाने के कारण चोर बकरियों को गाँव के बाहर जंगल में छोड़ गये, जहाँ से बकरियां सुबह बरामद हो गईं, इसके अलावा तेजपाल की भैंस चोरी करने का प्रयास किया गया, पर उसकी पत्नी और बेटी के जागने से चोर भाग गये। चोरों को देख लेने पर तेजपाल की पत्नी और बेटी ने शोर भी मचाया, पर ठंड के चलते लोगों ने बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया, जिससे चोर सफल हो गये। जिन परिवारों की भैंस चोरी हुई हैं, उनमें शोक पसरा हुआ है। भैंस का दूध बेच कर दैनिक खर्च चलाने वाले परिवारों की भैंस चोरी होने से कमर ही टूट जाती है।

उल्लेखनीय है कि उघैती थाना क्षेत्र के गाँव सदर उद्दीन नगला में रविवार की रात करीब 12 बजे पशु चोर घुस आये थे। चोरों की आहट से जागने पर दो भाईयों ने दो चोरों को दबोच लिया था, जिसके बाद दूर खड़े तीसरे चोर ने गोली मार दी थी। गोली लगने से जोगेंद्र की मौत हो चुकी है और उसका भाई सर्वेश घायल है, वारदात से पुलिस विभाग हिल गया था। बरेली रेंज के तेजतर्रार आईजी एसके भगत ने गाँव सदर उद्दीन नगर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया था एवं अनुभवहीन एसओ प्रमेन्द्र कुमार को लताड़ भी लगाई थी, इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।

इसके अलावा उघैती में ही थाने से ढाई सौ मीटर दूर स्थित राजीव कुमार की कपड़े की दुकान में रविवार रात चोर घुस गये और एक लाख से अधिक की चोरी कर फरार हो गये, साथ ही शनिवार रात गाँव खितौरा में मोबाइल शॉप से डेढ़ लाख की चोरी कर ली गई थी, इससे पहले भी क्षेत्र के किसी न किसी गाँव से लगभग हर रात भैंस चोरी की वारदात सामने आ रही है, जिन पर अंकुश लगाने की जगह लूट की वारदात का फर्जी खुलासा कर दिया गया और फर्जी मुठभेड़ में दलित युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। अनुभवहीन एसओ प्रमेन्द्र कुमार के तैनात करने का क्षेत्र की जनता दंड भुगत रही है और न हटाया, तो गरीब जनता निरंतर प्रताड़ित होती रहेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: उघैती में एक और चोरी, आईजी रवाना, नप सकते हैं

पढ़ें: घटना का बारीकी से निरीक्षण कर तेजतर्रार आईजी ने एसओ को लताड़ा

Leave a Reply