बदायूं पुलिस ने रिश्वत लेने के आरोपी एक लेखपाल को आज जेल भेज दिया। एक किसान ने लेखपाल को खेत नाप कर पूरा करने के बदले रिश्वत दी थी लेकिन, रिश्वत लेने के बाद भी लेखपाल ने खेत पूरा नहीं किया। पीड़ित किसान की शिकायत पर एसएसपी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
उघैती थाना क्षेत्र के गाँव सराय सांवल निवासी कृषक वीरेन्द्र सिंह ने 23 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार से लेखपाल महावीर सिंह की शिकायत की थी। आरोप था कि चकबंदी लेखपाल महावीर सिंह ने उससे खेत पूरा नाप कर देने के बदले 12 हजार रूपये रिश्वत के रूप में लिए थे लेकिन, रिश्वत लेने के बावजूद खेत पूरा नहीं किया। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने उघैती थाना पुलिस को जाँच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
थाना पुलिस की जाँच में आरोप सत्य पाया गया तो, पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या- 203/18 धारा- 7/3 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 31 जुलाई को दर्ज कर लिया था। अब आरोपी लेखपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिससे भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है। आरोपी लेखपाल महावीर पुत्र श्यामलाल जनपद मुरादाबाद में स्थित बिलारी थाना क्षेत्र के गाँव जसरतपुर का निवासी है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)