बदायूं जिले की उघैती थाना पुलिस को पिछले दिनों चकमा देकर बदमाश फरार हो गये थे लेकिन, पुलिस की सतर्कता के चलते इस बार बदमाश फंस गये। गोलीबारी में एसओ और एक बदमाश घायल हुए हैं। पकड़ा गया बदमाश इनामी है, वहीं दूसरे बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस जंगल में कांबिंग कर रही है।
पढ़ें: रीयल मुठभेड़ में पुलिस पर भारी पड़े बदमाश, बाइक छोड़ फरार
बताते हैं कि उघैती थाना पुलिस रात्रि गश्त पर थी तभी, गाँव रियोनाई और खितौरा के बीच में बाइक सवारों को पुलिस ने रोकना चाहा। बाइक सवार बदमाश थे, जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बताते हैं कि एसओ ललित भाटी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे वे बच गये, फिर भी गोली उन्हें छूकर निकल गई है। घायल होने के बावजूद सतर्क एसओ ने एक बदमाश दबोच लिया। पकड़े गये बदमाश का नाम अबरार बताया जा रहा है, जो कस्बा फैजगंज बेहटा का निवासी है और इस पर 25 हजार का इनाम बताया जा रहा है, इसके पास से कारतूस, तमंचा और बाइक बरामद हुई है।
फायरिंग करते हुए भागने वाला दूसरा बदमाश जंगल में छुपा है, जिसे खोजने में पुलिस जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मुजरिया, सहसवान, बिसौली और इस्लामनगर पुलिस के साथ सीओ सहसवान व सीओ बिल्सी जंगल में जुटे हुए हैं। फरार हुए बदमाश का नाम प्रेमपाल उर्फ चौधरिया बताया जा रहा है। घायल एसओ और घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ दोनों का उपचार चल रहा है। यह भी बता दें कि 23 जुलाई की रात में बदमाश लूट-पाट करते हुए पुलिस ने घेर लिए थे लेकिन, फायरिंग कर बदमाश भाग गये थे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)