बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने साले-बहनोई पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पुलिस मारपीट का मामला मान रही है और जाँच में जुटी हुई है। घटना से प्रशासन के दावों की भी पोल खुल गई है।
उघैती थाना क्षेत्र के एक गाँव की निवासी विवाहिता का आरोप है कि वह शौच को जंगल में गई थी, वह लौट रही थी तभी, उसे गाँव के ही साले-बहनोई ने दबोच लिया और फिर उसका यौन उत्पीड़न करने लगे। पीड़ित विवाहिता ने शोर मचाया तो, आरोपियों ने उसकी गालियाँ देते हुए बेरहमी से पिटाई भी लगाई। शोर सुन कर विवाहिता का पति आ गया तो, आरोपी भाग गये। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दे दी है। पुलिस जाँच में जुटी है एवं मारपीट का मामला मान रही है।
उधर उक्त घटना से प्रशासन के दावों की पोल भी खुल गई है। प्रशासन शौचालय बनवाने और जिले को ओडीएफ करने का दावा करता है, जबकि पीड़ित विवाहिता जंगल में ही शौच के लिए गई थी। पहला सवाल तो पीड़ित पक्ष से ही होना चाहिए कि वह जंगल में शौच के लिए क्यों गई थी। दोनों ही पक्ष अनुसूचित वर्ग के हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)