बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने राशन वितरण प्रणाली पर पूरी तरह शिकंजा कस रखा है, इसके बावजूद कोटेदारों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। राशन लेने गये भाजपा के पदाधिकारी को कोटेदार और उसके भाईयों ने पीट दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को शांति भंग करने की आशंका के चलते आरोपियों का चालान कर घटना को दबा दिया।
उघैती थाना क्षेत्र के गाँव पलिया निवासी कुलदीप शर्मा भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी है। आरोप है कि 14 मई को पर्यवेक्षक की उपस्थिति में राशन बांटा जा रहा था तभी, कुलदीप राशन लेने पहुंचा लेकिन, राशन देने की जगह कोटेदार और उसके भाई कुलदीप को गालियाँ देने लगे। कुलदीप ने गालियों का विरोध किया तो, उसे सभी मिल कर पीटने लगे। पीड़ित के कपड़े फाड़ दिए एवं राशन खरीदने को लेकर गया रूपये भी छीन लिए।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी तो, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और फिर बुधवार को शांति भंग करने की आशंका के चलते चालान कर दिया। भाजपा के पदाधिकारी को पीटने की वारदात पुलिस ने दबा दी। दबंगों के कहर के चलते पीड़ित की हालत बेहद खराब है और दहशत के चलते घर से नहीं निकल रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)