बदायूं जिले में रोड पर निकलना जान दांव पर लगाने से कम नहीं है। हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में नियमों की अनदेखी के चलते किसी न किसी की जान चली ही जाती है, लेकिन सड़क हादसों में जान जाने से पुलिस पर कोई अंतर नहीं पड़ता, इसलिए पुलिस ऐसी मौतों को गंभीरता से नहीं लेती।
उघैती थाना क्षेत्र के गाँव नागर पुखरा और गाँव गोपालपुर से यदु सुगर मिल को गन्ना लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रहे थे। बिसौली मार्ग पर स्थित गाँव स्वरूपपुर के निकट ट्रैक्टर चालक एक-दूसरे से आगे निकलने का प्रयास करने लगे। बताते हैं कि ओवर लोड होने के कारण बराबर से निकलते समय गन्ना आपस में फंस गये, जिससे रस्सियाँ टूट गईं और कई कुंतल गन्ना गोपालपुर निवासी सुमित (18) पुत्र नेम सिंह के ऊपर ठह गया, जिससे सुमित की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देकर दूसरे ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया। सूचना मृतक के घर पहुंची, तो हाहाकार मच गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। उघैती थाने के सामने से निकलते समय ही पुलिस ने ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ध्यान दिया होता, तो सुमित की मौत नहीं होती।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: गन्ना अधिकारी की शह पर किसानों को लूट रही है यदु सुगर मिल