बदायूं जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा को अपने ही पदाधिकारी के अपमान को लेकर थाने का घेराव करना पड़ा। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी टीम के साथ थाने पहुंच गये तो, मुकदमा दर्ज कराने के बाद ही हटे। पीड़ित पदाधिकारी के साथ भाजयुमो के खड़े होने पर कार्यकर्ता खुश नजर आ रहे हैं।
पढ़ें: राशन बांटते समय कोटेदार और उसके भाईयों ने भाजपा के पदाधिकारी को पीटा
उल्लेखनीय है कि उघैती थाना क्षेत्र के गाँव पलिया निवासी कुलदीप शर्मा को कोटेदार और उसके भाईयों ने बेरहमी से पीट दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया लेकिन, दो आरोपियों को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया था। पीड़ित पुलिस की कार्य प्रणाली से आहत था, साथ ही गौतम संदेश ने पुलिस की मनमानी की खबर प्रकाशित कर दी तो, जिले भर के भाजपाई उबल उठे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज माहेष्वरी के नेतृत्व में जिले भर के तमाम कार्यकर्ता गुरुवार को थाना उघैती पहुंच गये, जिसके बाद पुलिस की साँस फूल गई। घबराये एसओ ने सीओ को भी बुला लिया लेकिन, भाजयुमो कार्यकर्ता मुकदमा दर्ज कराए बिना थाने से हटने को तैयार नहीं हुए। अंत में पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा, जिससे कार्यकर्ता खुश नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)