बदायूं में शुक्रवार को हुए भयावह हादसे का दुःख सबको है, हर कोई शोक व्यक्त करता नजर आ रहा है, वहीं कुछेक लोग गाँव व अस्पताल में जाकर घायलों का दर्द बांटने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं, सांत्वना दे रहे हैं, इस बीच एक और दुःखद खबर यह है कि घायल बच्ची की बरेली में मौत हो गई है। मृतक संख्या अब छः हो गई है एवं दो घायल अभी भी मौत से जूझ रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि गन्ने से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली उसी गाँव का है, जिस गाँव के मृतक हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रात करीब 7 बजे सहसवान कोतवाली क्षेत्र में गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं मार्शल गाड़ी की बिसौली मार्ग पर राफिया इंटर कॉलेज के पास भिड़ंत हो गई थी। टक्कर इतनी तेज हुई कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों में दो महिलायें और दो बच्चे थे। मृतक गाँव कुंवरपुर चांदन के निवासी हैं, जो नामकरण संस्कार के समारोह से लौट रहे थे।
घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डीएम दिनेश कुमार सिंह एसएसपी चन्द्रप्रकाश के साथ अस्पताल पहले ही पहुंच गये थे, उनकी मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार में जुट गई थी। गंभीर रूप से घायलों को बरेली के लिए रेफर कर दिया गया था, जहाँ 7 वर्षीय बच्ची डॉली ने दम तोड़ दिया। हादसा जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुआ, वह यदु सुगर मिल जा रही थी, जो गाँव कुंवरपुर चांदन की ही है।
जरीफनगर थाना क्षेत्र का गाँव कुंवरपुर चांदन सहसवान विधान सभा क्षेत्र का हिस्सा है, यहाँ के सपा विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव शोक संतृप्त परिवारों से मिले, वहीं उनके बेटे और डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और परिजनों व रिश्तेदारों से मिल कर सांत्वना दी। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आश्वस्त किया कि वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: गन्ना माफिया की ट्रैक्टर-ट्रॉली भिड़ने से पांच मरे, 11 घायल