कोतवाली के अंदर अभियुक्त ने किया आत्महत्या करने का प्रयास

कोतवाली के अंदर अभियुक्त ने किया आत्महत्या करने का प्रयास

बदायूं जिले में एक अभियुक्त ने कोतवाली के अंदर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। घायल अभियुक्त बरेली में भर्ती है। अभियुक्त की हालत गंभीर है। अभियुक्त को हरियाणा की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस घटना को दबाये हुए थी।

घटना सहसवान कोतवाली की है। बताया जा रहा है कि हरियाणा स्थित गुरुग्राम में लूट और हत्या के प्रयास की वारदात में हरियाणा की ही पुलिस ने गाँव पीतम नगला निवासी इरफान को हिरासत में लिया था और सहसवान कोतवाली में बंद कर दिया था। अगले दिन पुलिस इरफान को लेकर हरियाणा जाती, उससे पहले गमछे की मदद से इरफान छत पर बने कुंडे में लटक गया। इरफान की चीख सुन कर पुलिस कर्मी दौड़े, तो उसे किसी तरह उतारा गया, लेकिन तब तक इरफान बेहोश हो चुका था। पुलिस ने घटना को दबा कर चुपके से प्राथमिक चिकित्सा के बाद बरेली स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया, जहाँ इरफान का उपचार चल रहा है, लेकिन उसकी हालत में अभी तक बहुत ज्यादा सुधार नहीं है।

बताते हैं कि कोतवाली पुलिस ने इरफान को हवालात में बंद नहीं किया था। इरफान को कंप्यूटर रूम में बंद किया था, जहाँ फर्नीचर भी था और इरफान अकेला था। इरफान हवालात में बंद होता, तो आत्महत्या का प्रयास नहीं कर पाता, क्योंकि हवालात और भी अभियुक्त रहते हैं एवं हवालात पर पुलिस की हर समय नजर रहती है, साथ ही हवालात में बंद करने से पहले गमछा, माचिस, बैल्ट वगैरह जमा करा ली जाती है। घटना के संबंध में अभी तक पुलिस की ओर से कुछ नहीं बताया गया है। पुलिस घटना को दबाने का प्रयास कर रही थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply