बदायूं में एक और भयानक हादसा घटित हो गया है। यदु सुगर मिल जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और मार्शल में भिड़ंत हो गई, जिससे पांच लोगों की मौत गई एवं कई गंभीर रूप से घायल हैं। घटना स्थल पर कोहराम मचा हुआ है। घायलों को जिला मुख्यालय के लिए भेज दिया गया, जहाँ उपचार चल रहा है।
भयावह घटना सहसवान कोतवाली क्षेत्र की है। गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली यदु सुगर मिल जा रही थी, तभी बिसौली मार्ग पर राफिया इंटर कॉलेज के पास दूसरी दिशा से आ रही मार्शल गाड़ी से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलायें और दो बच्चे हैं एवं 11 लोग घायल हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। मार्शल गाड़ी जरीफनगर थाना क्षेत्र के गाँव कुंवरपुर चांदन जा रही थी, यह सब नामकरण संस्कार के समारोह से लौट रहे थे, इस गाड़ी में सवार लोग ही मरे हैं।
सूचना पर आनन-फानन में सीओ और कोतवाली पुलिस पहुंच गये, जिन्होंने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में घायलों के पहुंचने से पहले डीएम दिनेश कुमार सिंह सक्रिय हो गये, वे एसएसपी चन्द्रप्रकाश के साथ अस्पताल पहुंच गये, उनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अफसर और डॉक्टर की टीम घायलों का इंतजार करने लगी। घायलों के आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उपचार में जुट गई। मधू, दीपक, संतोष, रामनिवास, कामिनी, कुसुमा, डॉली, राहुल, कमला, अनारा और जालिम घायल हैं। रूपवती और श्रीराम मृतकों के नाम हैं, तीन मृतकों के नाम अभी पता नहीं चल पा रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली के बारे में जानकारी अभी तक जानकारी नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा है कि किसी गन्ना माफिया की ट्रैक्टर-ट्रॉली थी, जो गन्ना लेकर यदु सुगर मिल जा रही थी।
यह भी बता दें कि 28 जनवरी को उघैती थाना क्षेत्र के गाँव नागर पुखरा और गाँव गोपालपुर से यदु सुगर मिल को गन्ना लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रहे थे। बिसौली मार्ग पर स्थित गाँव स्वरूपपुर के निकट ट्रैक्टर चालक एक-दूसरे से आगे निकलने का प्रयास करने लगे, तभी ओवर लोड होने के कारण बराबर से निकलते समय गन्ना आपस में फंस गये, जिससे रस्सियाँ टूट गईं और कई कुंतल गन्ना गोपालपुर निवासी सुमित (18) पुत्र नेम सिंह के ऊपर ठह गया था, जिससे सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, इसके अलावा भी यदु सुगर मिल जाने वाले वाहन आये दिन लोगों को कुचलते रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: गन्ना अधिकारी की शह पर किसानों को लूट रही है यदु सुगर मिल
पढ़ें: यदु सुगर मिल जा रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली भिड़े, युवक की मौत
पढ़ें: ट्रक के रौंदने से स्कूटी सवार की मौत, दुकानों में घुसा अज्ञात वाहन