एसबीआई से उपभोक्ता का रूपये से भरा बैग चोरी, मुकदमा दर्ज

एसबीआई से उपभोक्ता का रूपये से भरा बैग चोरी, मुकदमा दर्ज

बदायूं में बैंक परिसर भी सुरक्षित नहीं बचे हैं। सीसीटीवी और गार्ड होने के बावजूद एक व्यक्ति के बैंक से रूपये चोरी हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोर की खोजबीन में जुटी हुई है।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की जोगीपुरा शाखा की है। मोहल्ला जवाहरपुरी निवासी अजय कुमार मिश्रा रोडिमंट कैश मैनेजमेंट कंपनी में एक्ज्यूकेटिव का दायित्व निभा रहे हैं, वे 1: 15 मिनट पर बैंक में रूपये जमा करने गये थे। अजय ने रुपयों से भरा बैग काउन्टर पर रखा दिया था, इस बीच वे दूसरी दिशा में देखने लगे। कुछ ही मिनट में उनका बैग गायब हो गया। चोर बैग लेकर चंपत हो गया। बैंक में काफी खोजबीन की लेकिन, सफलता नहीं मिली।

पीड़ित ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जाँच के साथ पुलिस ने चोर की खोजबीन भी शुरू कर दी है। बताते हैं कि बैग में 3 लाख 54 हजार रूपये थे, जिसको लेकर पीड़ित बेहद परेशान बताया जा रहा है, इस घटना से यह भी सिद्ध हो गया है कि सीसीटीवी और गार्ड होने के बावजूद बैंक परिसर भी सुरक्षित नहीं हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply