रंगदारी न देने पर सपा नेता को गोली मारने का प्रयास, एक गिरफ्तार

रंगदारी न देने पर सपा नेता को गोली मारने का प्रयास, एक गिरफ्तार

बदायूं में दबंगई की वारदातें बढ़ने लगी हैं। रंगदारी न देने पर सपा नेता को दिनदहाड़े घेर लिया। रंगदारी देने से मना करने पर मारपीट करते हुए फायर भी किया, जिससे सपा नेता किसी तरह बच गया। सूचना पर पुलिस तत्काल आ गई वरना, सपा नेता की हत्या भी हो सकती थी। एक आरोपी को पकड़ लिया गया है।

वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र की है। मोहल्ला वेदोंटोला निवासी सपा नेता व सभासद हारुन खान का आरोप है कि उसकी हकीमगंज में दरगाह मार्ग पर आरा मशीन है। सुबह करीब 10 बजे वह दरगाह से माथा टेक कर लौट रहा था तभी, लकड़ी माफिया तारिक और उसके लड़के जानी सहित तीन लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपी 10 हजार रंगदारी मांगते हुए धमकी देने लगे कि रूपये न देने पर आरा मशीन नहीं चलने देंगे। पीड़ित ने मना किया तो, गाली देते हुए मारपीट करने लगे। तारिक ने तमंचे से गोली मारने का भी प्रयास किया, इस बीच तमाम लोग जमा हो गये तो, आरोपी भागने लगे।

सूचना पर तत्काल पुलिस आ गई, जिससे पुलिस ने तारिक को दबोच लिया, वह पुलिस की हिरासत में है। हारुन का कहना है कि आरोपी दबंग किस्म के हैं, इन पर तमाम मुकदमा दर्ज हैं, जिससे उसे जान का खतरा है। पीड़ित दहशत में है। पीड़ित ने पुलिस से जान-माल की रक्षा कराने की गुहार लगाई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply