बदायूं जिले में पुलिस की उपस्थिति होने के बावजूद न होने सी ही नजर आ रही है। जिसके मन में आता है, वह गरीब को पीटने लगता है और पीट कर आसानी से निकल जाता है। सड़क पर खुलेआम हो रही गुंडई से आम जनता दहशत में नजर आ रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र में लाबेला चौक पर दिनदहाड़े भरी सड़क पर लोग गुंडई देख कर सहम गये। बताते हैं कि लाबेला चौक पर जाम की स्थिति रहती है। दोपहर के समय टैंपो का अगला पहिया आगे चल रही गाड़ी के पीछे छू गया, इसी बात पर गाड़ी में सवार दबंग ने तांडव करना शुरू कर दिया। बताते हैं कि गरीब टैंपो चालक को गाड़ी में सवार युवक ने सड़क पर झिंझोड़ते हुए बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के दौरान कुछ साहसी युवा वीडियो बनाने लगे तो, दबंग चला गया लेकिन, इस गुंडई के दौरान पुलिस दूर तक दिखाई नहीं दी।
कानून को दबंग हाथ में तभी लेते हैं जब, पुलिस का डर उनके मन पर नहीं होता। बीच सड़क पर भीड़ के बीच गरीब टैंपो चालक को पीटने की घटना से पुलिस की साख को आघात पहुंचा है। शहर के साथ जिले में पुलिस की साख कायम करने को विशेष कदम उठाने होंगे, वरना दबंगई व गुंडई की ऐसी वारदातें और भी सामने आ सकती हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)