बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कार्यकर्ता के सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए एसओ का विकेट गिरवा दिया। मूसाझाग के एसओ राकेश सिंह चौहान को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल को मेढ़ के विवाद में सुलह कराते समय भाजपा के बूथ अध्यक्ष विवेक ठाकुर को मूसाझाग के एसओ राकेश सिंह चौहान ने गालियाँ दी थीं एवं जेल भेज दिया था, इस घटना से भाजपा की बड़े स्तर पर फजीहत हुई थी। प्रकरण विधायक महेश चंद्र गुप्ता के संज्ञान में पहुंचा तो, उन्होंने कार्यकर्ता का निरर्थक अपमान करने वाले एसओ को हटाने की अफसरों से बात की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बीती रात राकेश सिंह चौहान को लाइन हाजिर कर दिया।
बता दें कि राकेश सिंह चौहान भी तेजतर्रार सब-इंस्पेक्टर माने जाते हैं, वे जहाँ-जहाँ तैनात रहे हैं, वहां से गुंडे पलायन करते रहे हैं। उक्त प्रकरण में विवेक ठाकुर और राकेश सिंह चौहान का अहंकार टकरा गया। चूंकि राकेश सिंह चौहान के पास शक्ति थी, जिसका उन्होंने तत्काल प्रयोग कर दिया। राकेश सिंह चौहान का खनन को लेकर ऑडियो भी वायरल हुआ था।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)