बदायूं जिले के पुलिस विभाग के हालात इसलिए खराब हैं कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें अब तक बचाया जाता रहा है। खुलेआम रिश्वत लेने के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे आम जनता के बीच पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है पर, अफसर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। हालाँकि रिश्वतखोरी के कई प्रकरण अभी तक नये एसएसपी संकल्प शर्मा के संज्ञान में नहीं पहुंचे हैं।
एसएसपी संकल्प शर्मा से उम्मीद है कि वे थाने बिकने की टेंडर व्यवस्था खत्म कर देंगे
पिछले दिनों कादरचौक थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी भूड़ा भदरौल पर तैनात एक सब-इंस्पेक्टर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, इसी प्रकरण में चौकी पर तैनात सिपाही का ऑडियो भी वायरल हुआ था पर, तत्कालीन थानाध्यक्ष इन्द्रेश कुमार सिंह का कहना था कि सब-इंस्पेक्टर अपने वेतन के रूपये गिन रहा था एवं ऑडियो में आवाज स्पष्ट नहीं है कि किसकी है। रिश्वत कच्ची शराब बनाने के आरोप में पकड़े एक युवक को छोड़ने के बदले ली गई थी, इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जबकि प्रकरण अफसरों के संज्ञान में भी था।
अब इन्द्रेश कुमार सिंह मूसाझाग के थानाध्यक्ष हैं, यहाँ के चालक राधेश्याम का दो दिन पहले खुलेआम और दिनदहाड़े रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो टैंपो चालक ने बनाया था, जिसमें राधेश्याम टैंपो का नंबर कॉपी में लिखता दिख रहा है, सौ रूपये कम देने पर बात हो रही है। वीडियो से स्पष्ट है कि राधेश्याम अवैध वसूली कर रहा है लेकिन, थानाध्यक्ष इन्द्रेश कुमार सिंह का कु-तर्क है कि ई-चालान किया गया था, जबकि ई-चालान करने का अधिकार चालक और सिपाही को नहीं है।
उक्त दोनों घटनाओं से स्पष्ट है कि इन्द्रेश कुमार सिंह भ्रष्टाचारियों के संरक्षक हैं, उनके संज्ञान में रहता है सब कुछ तभी, वे भ्रष्टाचारियों के सामने खड़े हो जाते हैं और उन्हें बचाने का प्रयास करते हैं। असलियत में इन्द्रेश कुमार सिंह को जिले में लंबा समय हो गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में वे जिले में आये थे और आज तक बने हुए हैं, वे जिस थाने में तैनात रहते हैं, वहां रिश्वतखोरी की घटनायें बढ़ जाती हैं। थाना फैजगंज बेहटा में तैनाती के दौरान अपराधी थाने में बैठते थे, उस समय के एसएसपी के साथ अभियुक्त को भोजन करा दिया था, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)