बदायूं में देर शाम एक सिपाही और दो महिला सिपाही हादसे का शिकार हो गये। एक महिला सिपाही के गंभीर चोट आई है। घायल सिपाहियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अफसर घायल महिला सिपाहियों को अस्पताल देखने पहुंचे।
बताया जा रहा है कि थाना मूसाझाग में तैनात महिला सिपाही प्रिया बीमार ही गई। हालत बिगड़ने पर एसओ ललित भाटी ने प्रिया को जिला अस्पताल भेजने का प्रबंध किया। बताते हैं कि एसओ ने बाइक चलाने को सिपाही कृष्णपाल को भेजा एवं प्रिया की देख-भाल को महिला सिपाही सरिता को भी भेजा।
मूसाझाग में ही बाजार से गुजरते समय टैंपो और बाइक सवार सिपाहियों की भिड़ंत हो गई, जिससे तीनों सिपाही घायल हो गये लेकिन, प्रिया को ज्यादा चोट आई है, उसकी टांग टूट गई है। हादसे के बाद घायलों को जीप द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ प्रिया और सरिता का उपचार चल रहा है। बाइक चालक सिपाही कृष्णपाल के आंशिक चोट है।
सूचना मिलते ही एसओ ललित भाटी और सीओ उझानी विनय कुमार द्विवेदी अस्पताल पहुंच गये और घायल सिपाहियों का हाल-चाल जाना। तीन सिपाही एक बाइक से भेजे, यह एसओ की प्राथमिक गलती नजर आ रही है। बीमार सिपाही को बाइक पर भेजना जान जोखिम में ही डालना था। हादसे के बाद जीप की व्यवस्था की गई, यह व्यवस्था पहले ही कर दी जाती तो, सिपाही गंभीर रूप से घायल न होती।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)