बदायूं जिले में दहेज के दानवों ने बेरहमी से पीटने के बाद एक और विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने जलाने से पहले शव कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
दर्दनाक घटना मूसाझाग थाना क्षेत्र की है। बिनावर थाना क्षेत्र के गाँव नवादा निवासी रघुवर दयाल ने अपनी बेटी राखी (22) का विवाह दस माह पूर्व मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव माली नगला (रम्पुरा कलां) निवासी नेत्रपाल पुत्र फूल सिंह से किया था। आरोप है कि दहेज को लेकर ससुराल वाले शुरू से ही प्रताड़ित करते थे और राखी को आये दिन बेरहमी से पीटते थे। 9 मई को ससुराल वालों ने बेरहमी से पीट कर राखी को मौत के घाट उतार दिया और शव जलाने श्मशान ले जाने लगे।
राखी की हत्या की सूचना मायके वालों को मिली तो, वे पहुंच गये और जलाने से पहले शव कब्जे में ले लिया। मायके वालों की ओर से भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने पुलिस अफसरों से बात कर कार्रवाई कराने को कहा तो, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के शरीर पर पिटाई के निशान दिखाई दे रहे हैं, जो ससुराल वालों की दरिंदगी का सुबूत नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)