बदायूं जिले में अवैध खनन रुक नहीं पा रहा है। बड़े माफियाओं को बड़े नेताओं और बड़े अफसरों का संरक्षण प्राप्त है, तो छोटे माफियाओं को छोटे नेताओं और छोटे अफसरों का संरक्षण मिल रहा है। अफसर से बात कर एक छोटा माफिया खुलेआम अवैध खनन करने लगा, जिसकी भनक एसओ को लगी, तो एसओ ने माँ-बहन की गालियों के साथ मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर पहले अवैध खनन बंद करा दिया और जब अफसर का फोन आ गया, तो कहने लगे कि करते रहो।
सनसनीखेज प्रकरण मूसाझाग थाना क्षेत्र का है। बताते हैं कि क्षेत्र के गाँव मोहम्मद नगर सुलरा में एक व्यक्ति पुलिस विभाग के एक अफसर से सीधी सेटिंग करने के बाद जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली से दिनदहाड़े अवैध खनन करने लगा। चूँकि एसओ को माफिया ने अवगत कराना भी जरूरी नहीं समझा, जिससे एसओ भन्ना गये और पत्रकार का फोन आने का बहाना बना कर माफिया को जमकर धमकाने लगे। एसओ ने माफिया को माँ-बहन की गालियाँ देते हुए मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे दी, तो भयभीत माफिया ने तत्काल अवैध खनन बंद कर दिया।
बताते हैं कि माफिया संबंधित अफसर के पास गया और फिर उसने अफसर से एसओ की शिकायत की, तो अफसर ने एसओ को हड़काया, जिसके बाद एसओ की भाषा शैली बदल गई। माफिया गाली देने का एसओ से स्पष्टीकरण मांगने लगा, तो एसओ ने उसे स्पष्टीकरण भी दिया कि जैसे मरीज के हित के लिए डॉक्टर इंजेक्शन लगाता है, जैसे बच्चे के हित के लिए शिक्षक डांटता है, वे भी वैसे ही डांट रहे थे।
एसओ ने यह तक कह दिया कि खुले में बलात्कार नहीं करना चाहिए, बंद कमरे की कोई बात नहीं, साथ ही कहा कि फिल्म में हीरो सौ मंजिल से गिरता है, तो मरता थोड़े ही है, ऐसे ही हम तो एक्टिंग कर रहे हैं, अब आपके सम्मान में कोई कमी नहीं आयेगी, इस ऑडियो के सामने आने से यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा सरकार में भी माफिया शक्तिशाली हैं, जो एक एसओ को भाषा बदलने पर मजबूर कर रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)