बदायूं जिले के एसएसपी अशोक कुमार ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दे रखे हैं कि किसी भी अवस्था में फर्जी मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। एक युवक ने बैंक के ऋण से बचने की नीयत से बैंक प्रबंधक पर पत्नी से यौन उत्पीड़न करने का फर्जी आरोप लगवा दिया। पुलिस ने फर्जी मुकदमा दर्ज नहीं किया तो, युवक पुलिस ऑफिस पर आकर केरोसिन डाल कर आत्म हत्या करने का नाटक करने लगा। पूरे नाटक के पीछे एक फोटोग्राफर का दिमाग बताया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते हैं कि मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव गुलड़िया निवासी सुनील कुमार पुत्र रोशन कुमार ने वर्ष- 2016 में सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा गुलड़िया से 50 हजार रूपये का ऋण लिया था। ऋण लेने के उपरांत सुनील कुमार ने बैंक का रुपया चुकता नहीं किया, एक भी किश्त जमा नहीं की। बैंक द्वारा रिकवरी के सम्बन्द्ध में दिनाँक 20 फरवरी 2018 को मेरठ से बैंक की रिकवरी हेतु टीम आयी थी, जिसमे सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के सदस्य भी थे।
शाखा प्रबंधक राजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा भी सुनील कुमार से ऋण जमा करने को कहा जा रहा था और सुनील कुमार की ऋण वापस करने की नीयत नहीं थी, जिससे बैंक मैनेजर पर दबाव बनाने के लिए छेड़छाड़ व बलात्कार का झूठा आरोप लगाते हुए थाना मूसाझाग पर पत्नी से प्रार्थना पत्र दिला दिया गया। जांच में लगाए गए आरोप झूठे पाये गये, जिस के उपरान्त सुनील ने अपनी पत्नी पूनम के द्वारा न्यायालय में धारा- 156 (3) सीआरपीसी के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, जिस पर कार्यवाही न होते देख पुनः दबाव बनाने के लिए सुनील कुमार द्वारा मिट्टी का तेल लेकर पुलिस कार्यालय के सामने आज आत्म दाह करने का नाटक किया गया।
एलआईयू महिला इंस्पेक्टर सुनीता व महिला आरक्षी हेमा जमाल व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए सुनील को आग लगाने से पहले ही पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि कई लोगों का एक संगठित गैंग है, जो कि छेड़खानी, बलात्कार आदि झूठे आरोप लगाकर लोगों से रूपये ऐंठने का कार्य करते हैं। उक्त प्रकरण में एक फोटोग्राफर भी संलिप्त बताया जा रहा है। राजेन्द्र कुमार वर्मा की तहरीर पर थाना सिविल लाइन पर मुकदमा अपराध संख्या- 326/18 धारा- 420, 309, 193, 120बी आईपीसी पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)