बदायूं जिले में पुलिस द्वारा प्रताड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। पीड़ितों की शिकायतों पर अफसर भी ध्यान नहीं देते, जिससे पीड़ित न्यायालय की शरण में जाने लगे हैं। पीड़ित ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्रकरण थाना मूसाझाग क्षेत्र का है। गाँव सराय पिपरिया निवासी फीरोज बेगम पत्नी अमजद खान का आरोप है कि पीड़ित के पति को 21 फरवरी 2019 को शराब के मुकदमा में झूठा फंसा कर पुलिस ने जेल भेज दिया। प्रार्थिनी का पति 5 मार्च को जमानत पर रिहा हुआ, जिसके बाद 1 अप्रैल को पुनः गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में जेल भेज दिया। 20 अप्रैल को एसओ ललित भाटी सिपाहियों के साथ फिर आ गये और पति के बारे में पूछताछ करते हुए पीड़ित के साथ अभद्रता करने लगे।
पीड़ित ने घटना की शिकायत एसएसपी, आईजी और एडीजी से की पर, दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें न्याय दिलाने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई गई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)