बदायूं जिले की पुलिस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के प्रकरण में तेजी से कार्रवाई कर लोगों का दिल जीत लिया है। पुलिस ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले का खुलासा कर दिया है, वहीं लापरवाही प्रकाश में आने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुंवरगाँव थाना क्षेत्र के गाँव दुगरैया में बदायूं-आंवला मार्ग के किनारे अंबेडकर पार्क है, जिसमें डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। बीती रात प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह हुई। क्षतिग्रस्त प्रतिमा देख कर लोग आक्रोशित हो उठे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो, थाना पुलिस और सीओ सिटी वीरेन्द्र यादव ने मौके पर पहुंच कर प्रतिमा को कपड़े से ढकवा दिया और जांच शुरू कर दी।
मूर्ति सुरक्षा समिति के अध्यक्ष काली चरन की तहरीर पर थाना पुलिस ने नरेश पुत्र इन्द्रजीत निवासी दुगरैया के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 170/18 धारा- 295 आईपीसी पंजीकृत कर लिया गया। अभियुक्त नरेश डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में लगी मूर्ति की सुरक्षा समिति का भी सदस्य है।
पढ़ें: डॉ. भीमराव अंबेडकर की एक और प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोश
पुलिस का कहना है कि नरेश डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में लगी मूर्ति को तोड़कर भाग गया, इस घटना को गांव के लोगों द्वारा देखा गया है। मूर्ति की सुरक्षा में लगे सिपाही अजीत को निलंबित कर दिया गया है एवं चौकीदार के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि वादी और अभियुक्त एक ही समाज के हैं, साथ ही वर्ष- 2014 में भी मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई थी, जिसका मुकदमा अपराध संख्या- 480/14 धारा- 295 आईपीसी अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था लेकिन, साक्ष्य के अभाव में अभियुक्त बच गया था, उस समय भी उक्त अभियुक्त द्वारा ही मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई थी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)