बदायूं में कुछ देर पहले बवाल की अफवाह फैलने पर लोग सहम गये। हालांकि झगड़ा हुआ था, पथराव भी हुआ, लेकिन झगड़ा शराबियों के बीच हुआ था, जिसे पुलिस-प्रशासन ने तत्काल नियंत्रित कर लिया। अभी मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित पनबढ़िया चौक की है, यहाँ किसी बात को लेकर दो शराबी आपस में भिड़ गये। नोंक-झोंक हाथापाई में बदल गई, इसके बाद दोनों के कुछेक साथी पथराव करने लगे। पथराव के चलते भगदड़ मच गई। शराब की दुकानों सहित आस-पास का बाजार तेजी से बंद हो गया। शहर में बवाल होने की अफवाह फैल गई। कासगंज के ताजा घटनाक्रम के चलते लोग आशंकित हो उठे। चारों दिशाओं से पुलिस-प्रशासन की गाड़ियाँ सायरन बजाते हुए दौड़ती दिखीं, तो लोगों को अफवाह पर विश्वास भी हो गया।
बवाल की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। कोतवाल अजय कुमार यादव ने कई शराबियों को तत्काल दबोच लिया। चूंकि शराबी दो वर्गों से संबंधित थे, जिससे पुलिस-प्रशासन ने मामूली विवाद को गंभीरता से लिया है। अहतियातन पनबढ़िया चौक पर स्थित शराब की दुकानें बंद करा दी गई हैं। डीएम दिनेश कुमार सिंह एवं एसएसपी चन्द्रप्रकाश ने मौका मुआयना कर अधीनस्थों को शांति कायम रखने के निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन अजय श्रीवास्तव एवं एएसपी सिटी कमल किशोर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। स्थिति पूरी तरह सामान्य है, इसलिए लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)