बदायूं जिले में भी भाजपा नेता फुल फॉर्म में आने लगे हैं। सदर कोतवाली के संतरी को गेट पर टोकने भर से भाजपा नेता अशोक भारती ने थप्पड़ जड़ दिया और रायफल छीन ली। पीड़ित संतरी के पक्ष में साथी होमगार्ड लामबंद हो गये हैं। कार्रवाई करने की मांग को लेकर होमगार्डों ने पहले कोतवाली में प्रदर्शन किया और फिर पुलिस ऑफिस पर भी प्रदर्शन किया।
बताते हैं कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला टिकटगंज की रहने वाली एक युवती मेरठ में स्थित एक निजी बैंक में जॉब करती थी, यहीं मेरठ की एक हम उम्र विवाहित महिला भी उसके साथ जॉब करती थी, दोनों के बीच साथ रहते हुए अंतरंग संबंध स्थापित हो गये। बताते हैं कि युवती मेरठ की महिला को ले आई, दोनों पिछले काफी दिनों से यहीं रह रही हैं। मेरठ की महिला के परिजन वापस ले जाने को लंबे समय से परेशान चल रहे हैं, वे यहाँ आकर निरंतर प्रयास करते रहते हैं, लेकिन महिला उनके सामने ही नहीं आ रही थी।
बताते हैं कि किसी ने मेरठ सूचना कर दी कि दोनों लड़कियाँ घर में ही हैं, तो वे बीती रात दौड़े चले आये, वे सीधे घर पर पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया, जिसके बाद हंगामा होता रहा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस ने किसी को भी हिरासत में लेने से मना कर दिया, क्योंकि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से रह सकती हैं, लेकिन वार्ता कराने के उद्देश्य से पुलिस ने दोनों को सुबह कोतवाली आने को कह दिया।
बताते हैं कि दोनों लेस्बियन कोतवाली आ गईं, तो स्थानीय लड़की के परिजनों की ओर से भाजपा नेता अशोक भारती भी कोतवाली आ गये, लेकिन उनकी गेट पर ही संतरी से भिड़ंत हो गई। गेट पर साकिब नाम का होमगार्ड तैनात था, जिसका आरोप है कि उसने रोका, तो अशोक भारती ने उसे गला पकड़ कर थप्पड़ मारा एवं रायफल भी छीन ली, जिसे वह बमुश्किल वापस ले पाया। घटना के बाद साकिब के पक्ष में साथी होमगार्ड लामबंद हो गये, जिन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर पहले कोतवाली और फिर पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बताते हैं कि साकिब दबंग और बदतमीज किस्म का व्यक्ति है, यह दबंगई के चलते ही अनुमति के बिना दाढ़ी रखता है, लेकिन विभागीय अफसर कुछ नहीं कहते।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)