बदायूं के जिला अस्पताल में तैनात चर्चित डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा का गिरेबान पकड़ कर एक व्यक्ति ने गाल पर तमाचा जड़ दिया, जिससे डॉक्टर को सुनने में समस्या हो रही है। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि बीती रात वह करीब 9: 30 बजे परिचित मरीज देखने गया था, तभी सम्राट अशोक नगर निवासी मुकेश पास आया और धमकाते हुए उघैती थाना क्षेत्र के राजकुमार नागर एवं अनिल नागर का मेडिकल परीक्षण करने को कहने लगा, इस पर उसने कहा कि ड्यूटी पर नहीं है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नितिन कुमार मुआयना करेंगे, यह सुन कर मुकेश और उसके साथी उत्तेजित हो गये और गालियाँ देते हुए गिरेबान पकड़ लिया, साथ ही मारपीट करने लगे। आरोप है कि मुकेश ने गाल पर तमाचा मारा, जिससे बायें कान में तेज दर्द हुआ, इससे सुनने में कठिनाई हो रही है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी एवं सरकारी कार्य में बाधा डाली।
डॉक्टर राजेश की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि भाजपा सरकार आने के बाद से राजेश कुमार वर्मा चर्चाओं में हैं, पिछले दिनों एक होटल में पार्टी आयोजित करने को लेकर राजेश कुमार वर्मा राजनैतिक जगत में भी चर्चा का केंद्र बन गये थे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)