कच्ची शराब के धंधेबाज के दबाव में आम आदमी फंसाया, रिश्वत लेकर छोड़ा

कच्ची शराब के धंधेबाज के दबाव में आम आदमी फंसाया, रिश्वत लेकर छोड़ा

बदायूं जिले में एक और सब-इंस्पेक्टर और सिपाही के वीडियो-ऑडियो वायरल हो रहे हैं। सिपाही फोन कर के मध्यस्थ पर रिश्वत देने का दबाव बना रहा है एवं सब-इंस्पेक्टर वीडियो में रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है। तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी रिश्वतखोरी के प्रकरण में त्वरित कड़ी कार्रवाई करते हैं, इसके बावजूद रिश्वतखोरों में डर नजर नहीं आ रहा है।

ताजा प्रकरण थाना कादरचौक क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी भूड़ा भदरौल का है, यहाँ एक सब-इंस्पेक्टर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पुलिस ने कच्ची शराब तोड़ने को लेकर गाँव भकोरा में छापा मारा था, इस दौरान पुलिस को एक खंडहर में लहन मिली थी, जिसे पुलिस साथ ले गई थी। लहन किस की है, यह पता नहीं चल पा रहा था पर, एक सिपाही ने गाँव के ही एक युवक की लहन बताते हुए दूसरे युवक को मध्यस्थ बनाया और मध्यस्थ पर रिश्वत देने का दबाव बनाया। लहन वाले युवक को बचाने और प्रकरण को दबाने के लिए सिपाही ऑडियो में पंजी (पांच हजार रूपये) देने को कह रहा है, साथ ही सलाह भी दी कि युवक को तीन दिन को गायब कर देना।

पढ़ें: उधार रिश्वत वसूलने को किसान के पीछे पड़ा है भ्रष्ट चौकी प्रभारी, वीडियो में कैद

मध्यस्थ बने युवक ने लहन वाले कथित युवक को सिपाही द्वारा कही बात बताई तो, गरीब युवक ने पुलिस से बचने की दहशत में किसी तरह चार हजार रुपया जुटा कर मध्यस्थ को दे दिए। मध्यस्थ ने सब-इंस्पेक्टर को चार हजार रूपये दे दिए, इस दौरान रुपया गिनने के बाद सब-इंस्पेक्टर ने एक हजार रुपया कम होने का उलाहना भी दिया। खैर, चार हजार रूपये रिश्वत देने के बाद प्रकरण दब गया और लहन वाला कथित युवक चेन से रहने लगा। हालाँकि वास्तविकता क्या है, ऑडियो में आवाज सिपाही की ही है?, इस बारे में पुलिस द्वारा जांच की गई तो ही स्पष्ट हो सकेगा।

उधर सूत्रों का कहना है कि कादरचौक क्षेत्र के कई गांवों में कच्ची शराब के माफिया हैं, जो अभियान चलने पर आम लोगों को फंसवा देते हैं। बताते हैं कि गाँव भकोरा में भी कच्ची शराब तोड़ने का एक बड़ा धंधेबाज है, इसकी पुलिस से सेटिंग रहती है। कुछेक लोग ऐसे भी हैं, जो अपने पीने के लिए कच्ची शराब तोड़ लेते हैं, ऐसे लोगों पर धंधेबाज की नजर रहती है, जो तत्काल पुलिस से कार्रवाई करा देता है। उक्त प्रकरण भी ऐसा ही बताया जा रहा है।

यह भी बता दें कि सोमवार को इस्लामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी नूरपुर पिनौनी के प्रभारी लक्ष्मण सिंह की रिश्वत लेते हुए वीडियो गौतम संदेश ने प्रकाशित की थी, जिस पर तेजतर्रार एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. सुरेन्द्र सिंह को जांच सौंप दी थी। मंगलवार को डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने मौके पर जाकर पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किये, इस दौरान कुछ लोगों ने लक्ष्मण सिंह के पक्ष में बाजार बंद किया, वहीं कुछ लोगों ने विरोध में भी प्रदर्शन किया। पक्ष के लोगों ने लक्ष्मण सिंह को अच्छा सब-इंस्पेक्टर बताते हुए कार्रवाई न करने की मांग की, वहीं विरोध करने वालों ने भ्रष्ट लक्ष्मण सिंह को लाइन हाजिर करने पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को धन्यवाद दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ती देखी गईं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply