संदिग्धों की गतिविधियाँ बढ़ीं, पुलिस को देख कर भागे, एक दबोचा

संदिग्धों की गतिविधियाँ बढ़ीं, पुलिस को देख कर भागे, एक दबोचा

बदायूं जिले में पिछले कुछ दिनों से ऐसे लोग दिख रहे हैं, जिनकी भाषा स्थानीय लोगों की समझ में नहीं आ रही है। संदिग्ध लोगों को लेकर आम जनता में चर्चा है लेकिन, पुलिस गंभीर नहीं है पर, देर शाम पुलिस को देख कर संदिग्ध भाग खड़े हुए तो, पुलिस ने दौड़ कर एक व्यक्ति को दबोच लिया।

संदिग्ध लोग सदर कोतवाली क्षेत्र में बदायूं शहर के पश्चिमी इलाकों में देखे गये हैं, इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं पर, आम जनता में प्रतिक्रिया शुरू होने से पहले संदिग्ध स्थान बदल देते हैं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र में सहसवान मार्ग के किनारे गाँव नूरपुर पिनौनी में भी पिछले कुछ दिनों से कुछ संदिग्ध आकर रहने लगे थे। बंजारों की तरह टेंट लगा कर संदिग्ध रहने लगे तो, शुरू में किसी ने ध्यान नहीं दिया पर, उनकी भाषा और चाल-चलन बंजारों से भिन्न होने पर आम जनता के बीच चर्चा होने लगी।

बताते हैं कि देर शाम थाना पुलिस गश्त कर रही थी तभी, पुलिस की गाड़ी देख कर सभी संदिग्ध जंगल की ओर भाग खड़े हुए। पुलिस ने गाड़ी रोक कर दौड़ना शुरू किया तो, एक संदिग्ध को दबोच लिया, बाकी भाग गये। पुलिस पहले तो घटना को छुपाती रही लेकिन, बाद में कहा कि विदेशी नहीं बल्कि, घुमंतू जाति के हैं। बताते हैं कि घुमंतू जातियां मुस्लिम समाज में उत्तर भारत की ओर नहीं हैं, यह लोग पहली बार देखे गये हैं, साथ ही बंजारों के परिवार पीढ़ी-दर-पीढ़ी आते रहे हैं, उन्हें सभी नाम और चेहरों से पहचानते भी हैं, जबकि इन लोगों को कोई नहीं पहचानता।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply