बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी जा रही है। दबंगों और अपराधियों के मन में जो आ रहा है, वह कर रहे हैं, जिससे आम जनता दहशत में नजर आ रही है। आज एक ठेकेदार पर सनक में एक हिस्ट्रीशीटर ने गोलियों की बौछार कर दी। घायल मजदूर दहशत में बताया जा रहा है।
बताते हैं कि कस्बा इस्लामनगर में बिजली विभाग द्वारा भूमिगत केबिल डाली जा रही है। मोहल्ला डाक खाना में मजदूर गड्डा खोदने का कार्य कर रहे थे। पतली गली होने के कारण व्यवधान से बचने को मजदूरों ने गली के एक छोर पर सामान से भरा ट्रैक्टर खड़ा कर दिया, इसी बात को लेकर गली में रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर ने ठेकेदार पर गोलियों की बौछार कर दी। बताते हैं कि हिस्ट्रीशीटर ने कई फायर किये, जिनमें से एक गोली एटा जिले के गाँव इस्लामपुर पीली निवासी बबलू सिंह के पैर में लग गई।
आरोपी हिस्ट्रीशीटर अपने साथी के संग अपाचे सफेद रंग की बाइक से फरार हो गया। घायल ने थाना पुलिस को तहरीर दे दी है एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। घटना को लेकर मोहल्ले में दहशत बताई जा रही है। बताते हैं कि आरोपी जघन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आदी है, इस पर प्रदेश के बाहर भी मुकदमा दर्ज हैं। आरोपी दस माह बाद नगर निकाय चुनाव से पहले जेल से रिहा हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)