पांच घरों में लाखों की डकैती, बदमाशों की मदद कर रही है पुलिस

पांच घरों में लाखों की डकैती, बदमाशों की मदद कर रही है पुलिस

बदायूं जिले में कानून व्यवस्था की धज्जियां निरंतर उड़ रही हैं। पुलिस कार्रवाई करने की जगह डकैतों, बदमाशों और दबंगों का ही साथ देती नजर आ रही है। डकैती की वारदात को चोरी में दर्ज कर पुलिस खुलेआम डकैतों की ही मदद करती दिख रही है।

डकैती की सनसनीखेज वारदात कस्बा इस्लामनगर के मोहल्ला मुस्तफाबाद की है। बीती रात एक दर्जन से अधिक सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने परिजनों को बाँध कर बेरहमी से पीटा और हथियारों से डरा कर नकदी और गहने लूट लिए। बदमाशों ने हनीफ, उसके बेटे सद्दाम, जावेद, आरिफ और पड़ोसी जाकिर के घर को निशाना बनाया। बेखौफ बदमाशों ने जमकर तांडव किया और फिर 1 लाख 75 हजार नकद एवं ढाई लाख से भी ज्यादा कीमत के गहने लूट कर आराम से फरार हो गये।

इस्लामनगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने की जगह उल्टा बदमाशों की ही मदद कर दी, पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आपराधिक वारदातें रोकने में नाकाम पुलिस खुलेआम बदमाशों के पक्ष में ही खड़ी हो गई है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज न होने से बदमाशों को कानूनी तौर पर बड़ा लाभ मिलता है पर, पुलिस वारदातों के खुलासे के दबाव से बचने के लिए मुकदमा दर्ज न कर बदमाशों को ही लाभ पहुंचा देती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply