बदायूं जिले में सड़क पर निकलने का मतलब जान दांव पर लगाना ही हो गया है। अनियंत्रित वाहन चलाने से किसी न किसी की जान हर दिन चली ही जाती है। बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई एवं बच्चा सहित तीन लोग घायल हैं। ट्रैक्टर चालक ने तीन वर्ष के मासूम को हैरों पर बैठा दिया, जिससे मासूम की कट कर मौत हो गई।
हादसे की घटना थाना इस्लामनगर क्षेत्र की है। गाँव रुकन्दीनगर निवासी धनपाल बाइक से ग्रीश और एक बच्चे के साथ जा रहा था तभी, गाँव नूरपुर पिनौनी के निकट दूसरी दिशा से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई एवं ग्रीश व बच्चा घायल हैं। बाइक सवार दीपू इस्लामनगर का निवासी है, वह भी घायल हैं। घायलों को इस्लामनगर स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया गया है।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गाँव कांसी में खेत की हैरों से जुताई करते हुए ट्रैक्टर चालक ने तीन साल के मासूम को हैरों पर बैठा दिया, जिससे गिर कर बच्चा कट गया और फिर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। चालक की ना-समझी को लेकर गाँव में आक्रोश व्याप्त है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)