इरफान के हटते ही प्रतिबंधित जानवर के मांस सहित कसाई गिरफ्तार

इरफान के हटते ही प्रतिबंधित जानवर के मांस सहित कसाई गिरफ्तार

बदायूं जिले के कस्बा इस्लामनगर में प्रतिबंधित जानवरों को अवैध तरीके से काटने की खबर गौतम संदेश ने प्रकाशित की थी, जिसे तेजतर्रार एसएसपी चन्द्रप्रकाश ने गंभीरता से लिया। कस्बा इंचार्ज को बदल दिया गया। नये कस्बा इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस ने आज छापा मारा और प्रतिबंधित जानवर का मांस व खाल सहित तीन कसाई गिरफ्तार कर लिए।

उल्लेखनीय है कि गौतम संदेश ने 17 दिसंबर को फोटो सहित खबर प्रकाशित की थी, जिसमें खुलासा किया गया था कि कस्बा इस्लामनगर के मोहल्ला कुरैशियान में सुबह सूरज निकलने से पहले ही लगभग बीस घरों में दर्जनों बैल काट दिए जाते हैं। सूत्रों ने बताया था कि प्रतिबंधित पशुओं का वध थाना पुलिस की जानकारी में हो रहा है, इसीलिए पुलिस मौन धारण किये हुए हैं। मोहल्ले में ही खुलेआम नियमों के विरुद्ध सड़क किनारे मांस भी बेचा जा रहा है, पर थाना पुलिस को कोई आपत्ति है, इस खबर को तेजतर्रार एसएसपी चन्द्रप्रकाश ने गंभीरता से लिया और कस्बे का चार्ज इरफान अली की जगह सत्यवीर सिंह को दिला दिया।

सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में सुबह पांच बजे मोहल्ला कुरैशियान में पुलिस ने छापा मारा, तो मौके से खाल सहित कटे हुए प्रतिबंधित जानवर को बरामद कर लिया एवं नाजिम, मुशाहिद और गुड्डू कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सत्यवीर सिंह की कार्रवाई से मांस का अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: धड़ल्ले से कट रहे हैं प्रतिबंधित पशु, भाकियू के एसओ पर गंभीर आरोप

Leave a Reply