बदायूं जिले में पुलिस भ्रष्टाचार, मनमानी और लापरवाही के लिए कुख्यात हो चुकी है। हालात इतने भयावह हो चले हैं कि सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद पुलिस बाइक चोर को नहीं पकड़ रही है, जबकि चोर लगातार बाइक चुरा रहा है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि एक ही जगह पर रिश्ते के चाचा-भतीजे और रिश्तेदार सिपाही तैनात कर दिए गये हैं।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र में नूरपुर पिनौनी से अगरास निवासी शिवेंद्र और सुनील की बाइक चोरी हो चुकी हैं। बाइक चुराते समय चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस को सीसीटीवी के आधार पर चोर का नाम बताया गया लेकिन, चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की जगह पुलिस ने चोर से पूछताछ करना भी उचित नहीं समझा और न ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बाइक बरामद करने की दिशा में पहल की। चोर का खुलासा होने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से पीड़ित आहत हैं।
यह भी बता दें कि मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी क्षेत्र में रहने वाले अजीत यादव और रामखिलाड़ी यादव रिश्ते में चाचा-भतीजे बताये जाते हैं, इन दोनों के बीच गहरे संबंध हैं, साथ ही लोकेश यादव भी रिश्तेदार बताया जाता है, इसलिए जान कर तीनों सिपाहियों ने नूरपुर पिनौनी पुलिस चौकी पर पोस्टिंग करा ली है, यह बात पोस्टिंग में भ्रष्टाचार की बात सिद्ध करने को काफी है।
पिछले दिनों सिपाहियों की ड्यूटी अयोध्या में लगाई गई थी। ड्यूटी रामखिलाड़ी सिंह यादव की लगी थी लेकिन, रिश्वत के बल पर अंतिम दिन रामखिलाड़ी सिंह यादव की ड्यूटी काट दी गई और मोहम्मद मारूफ को अयोध्या भेज दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि महाबा नदी पर जमकर अवैध खनन हो रहा है, यहाँ प्रति दिन पांच सौ से ज्यादा डनलप निकलते हैं। पुलिस चौकी पर पचास रुपया प्रति डनलप दिया जाता है। अवैध खनन की अवैध कमाई को लेकर भ्रष्ट सिपाही यहाँ तैनाती को लेकर मोटी रकम देते रहे हैं। यह भी बताया जाता है कि चौकी प्रभारी लक्ष्मण चंद और सिपाही सुबह से ही पुलिस चौकी में शराब पीने लगते हैं, इसीलिए क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)