बदायूं जिले में भ्रष्टाचार पहले की तुलना में बढ़ गया है। पुलिस के हालात और भी ज्यादा खराब नजर आ रहे हैं। रिश्वत के बिना पुलिस आम जनता से बात तक करने को तैयार नहीं दिख रही है। एक मुंशी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। मुंशी ने दो हजार रूपये लेने के बाद ही पीड़ित की तहरीर हाथ में पकड़ी।
रिश्वतखोरी का वीडियो थाना इस्लामनगर का बताया जा रहा है। बताते हैं कि गाँव भवानीपुर में झगड़ा हो गया था। पीड़ित पक्ष तहरीर लेकर थाने आया। मुंशी दिग्विजय सिंह ने पीड़ित पक्ष की बात ही नहीं सुनी लेकिन, पीड़ित ने दो हजार रूपये दे दिए तो, मुंशी ने तहरीर ले ली। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक व्यक्ति थाने के अंदर मुंशी दिग्विजय सिंह को रिश्वत दे रहा है और खुलेआम रूपये लेकर मुंशी ने बेशर्मी के साथ रूपये जेब में रख लिए। वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन, अफसरों ने तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि थाना इस्लामनगर में रिश्वतखोरी की घटनायें पहले भी हो चुकी हैं, जिस पर निवर्तमान एसएसपी ने त्वरित कड़ी कार्रवाई कराई थी पर, बीती घटनाओं से पुलिस ने सबक नहीं लिया। अभी भी खुलेआम रिश्वत ली जाने की घटनायें सामने आ रही हैं, जिससे पूरे विभाग की ही फजीहत हो रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)