बदायूं जिले में पुलिस व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो गई है। पुलिस जमकर मनमानी कर रही है। पुलिस ने पीड़ित पति-पत्नी को ही धुन दिया। पीड़ित पति-पत्नी ने दबंगई और मनमानी की शिकायत की है। दबंग सिपाहियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव किसैरा इबादुल्लानगर की है। मुनीश कुमार शर्मा की जमीन पर गाँव के कुछ लोगों का अवैध कब्जा है, जिसकी मुनीश ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत पर दो सिपाही जाँच करने पहुंचे और खेत पर मुनीश को फोन कर के बुलाया। मुनीश पत्नी बबली शर्मा के साथ खेत पर पहुंचे तो, सिपाही दोनों को गाली देने लगे। सिपाहियों ने दोनों के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए एवं मुनीश गिर गये तो, उन्हें लात-घूंसों से भी पीटा। पीड़ित ने थाने में सिपाहियों की शिकायत की तो, पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।
पीड़ित पक्ष अफसरों से मिल कर दबंग सिपाहियों की मनमानी के बारे में बतायेगा और कार्रवाई की मांग करेगा। घटना गाँव व क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पीड़ित बबली शर्मा भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री और मुनीश शर्मा विधान सभा क्षेत्र संचालन समिति के सह-प्रमुख बताये जाते हैं। भाजपा से जुड़े पति-पत्नी के साथ पुलिस ऐसा कर रही है तो, समझा जा सकता है कि आम जनता के साथ पुलिस क्या कर रही होगी। सवाल यह भी है कि सिपाही लेखपाल के बिना मौके पर गये ही क्यों थे?
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)