बदायूं जिले में भ्रष्टाचार के राक्षस ने पूरी तरह पैर पसार लिए हैं। हालात इतने भयावह हैं कि पीड़ित को भी बिना रिश्वत के न्याय नहीं मिल पा रहा है और अगर, पीड़ित रिश्वत देने की स्थिति में नहीं है तो, उसके साथ कुछ भी हो सकता है। एक भ्रष्ट लेखपाल ने एक विधवा की जमीन रिश्वत देने वाले के हवाले कर दी।
पढ़ें: रिश्वतखोर लेखपाल कैमरे में कैद, अफसर नहीं कर रहे कार्रवाई
भ्रष्टाचार की शर्मनाक घटना फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में स्थित गाँव आसफपुर की है। बताते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास विक्रम यादव की जगह है, उसकी मृत्यु के बाद विधवा निर्माण कार्य करा रही थी, इसी जगह के बराबर में गंगा सहाय माली की जगह है। गंगासहाय ने मृतक की जगह में अपनी जगह बता कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। जगह को नापने के लिए क्षेत्र के लेखपाल अशोक कुमार शर्मा को बुलाया गया तो, गंगासहाय से रिश्वत लेकर लेखपाल अशोक कुमार शर्मा ने विधवा की जमीन का कुछ हिस्सा गंगासहाय को दे दिया।
बताते हैं कि अशोक कुमार शर्मा ऊंची राजनैतिक पहुंच वाला व्यक्ति है। अफसरों पर राजनैतिक दबाव डलवा कर प्रभारी कानूनगो भी बन गया था एवं होम तहसील, होम ब्लॉक और होम थाना क्षेत्र में तैनात है। नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी का रहने वाला है, जिससे दबंगई से नौकरी करता है और बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता, इस बार ली गई रिश्वत का वीडियो बना लिया गया, जो वायरल हो गया है, जिससे जमकर फजीहत हो रही है।
अशोक कुमार शर्मा पहला भ्रष्ट लेखपाल नहीं है, इससे पहले सदर कोतवाली क्षेत्र में तैनात लेखपाल केसरी लाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर एक ग्रामीण से भ्रष्ट लेखपाल केसरी लाल ने दो हजार रूपये मांगे। पीड़ित ने रूपये कम करने को कहा तो, केसरी ने मना कर दिया। पीड़ित ने हजार रूपये तत्काल दिए और हजार रूपये दो दिन बाद देने को कहा तो, भ्रष्ट केसरी मान गया था, इस सबका पीड़ित ने वीडियो बना लिया था पर, वायरल होने के बावजूद भ्रष्ट केसरी के विरुद्ध आज तक कार्रवाई नहीं की गई है, इसी तरह सूखा राहत घोटाले में संलिप्त लेखपालों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, इसीलिए रिश्वतखोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)