यौन उत्पीड़न की वारदातों में नहीं हो रही कार्रवाई, पीड़ित परिवार ने किया पलायन

बदायूं जिले की पुलिस महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह असफल साबित होती नजर आ रही है। यौन उत्पीड़न के शिकार परिवार मुकदमा दर्ज करा कर न्याय पाने को भटकते नजर आ रहे हैं लेकिन, पुलिस का पत्थर दिल नहीं पसीज रहा। एक पीड़ित परिवार गाँव से पलायन भी कर गया है।

वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में किशोरी को एक युवक यह कह कर बुला ले गया कि उसका भाई बुला रहा है। एकांत में ले जाकर युवक ने तमंचे के बल पर किशोरी का यौन उत्पीड़न किया और भाग गया। किशोरी का पिता हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता है, उसके आने पर किशोरी ने थाने में तहरीर दी लेकिन, पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे पीड़ित परिवार असहाय महसूस कर रहा है। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

दूसरा आरोप पुलिस पर ही लगा है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गाँव की महिला का आरोप है कि पुलिस उसके पति के पीछे पड़ी है। पीड़ित ने शिकायतें भी की हैं एवं न्यायालय में परिवाद भी दायर किया है, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे तंग आकर पीड़ित परिवार पलायन कर गया। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply