बदायूं जिले के नोडल अफसर एवं मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद दो दिन के दौरे पर आये, इस दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति को देखा, साथ ही कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए लेकिन, उनके जाने से पहले ही कानून व्यवस्था तार-तार हो गई। जिले भर में जिसके मन में जैसे आ रहा है, वह वैसे कानून हाथ में लेता नजर आ रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव गनगोला में बीती रात ओमप्रकाश जाटव की 18 वर्षीय बेटी कुमकुम घर में सो रही थी तभी, लगभग 10 बजे अज्ञात लोग युवती को गोली मार कर फरार हो गये। गोली मारने वालों को पुलिस अभी तक चिन्हित भी नहीं कर पाई है। परिवार डरा-सहमा है। घायल युवती का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव मनबा स्थित अपने घर में प्रेमपाल सो रहा था, उसकी बाइक आंगन में खड़ी थी। रात में एक चोर आया और बाइक ले जाने का प्रयास करने लगा। प्रेमपाल जाग रहा था, उसने आवाज लगा दी तो, चोर भागने लगा। प्रेमपाल चोर का पीछा करने लगा तो, चोर प्रेमपाल को गोली मार कर फरार हो गया। घायल प्रेमपाल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई है।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ओरछी चौराहे पर स्थित कई दुकानें बीती रात चोरों के निशाने पर रहीं। पुलिस चौराहे पर ही तैनात थी, इसके बावजूद चोर नैपाल सिंह की दुकान की दीवार काट कर साढ़े तीन लाख से ज्यादा की नकदी लेकर फरार हो गये, इसी तरह सुभाष वार्ष्णेय की दुकान से भी लगभग 20 हजार रूपये का सामान चोरी हुआ है। व्यापारी दहशत में है पर, पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है।
फैजगंज बेहटा का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें थाने से कुछ कदमों की दूरी पर कई लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसों और थप्पड़ों की बारिश करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने दबंगों के साथ पीड़ित पक्ष को भी शांति भंग करने की आशंका में चालान कर के कर्तव्य से इति श्री कर ली।
कस्बा उसहैत से भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ बकरा चोरी करने के आरोपी के साथ तालिबानी अंदाज में दुर्व्यवहार करती नजर आ रही है। आरोपी को भीड़ बाँध कर सार्वजनिक रूप से अपमानित करती नजर आ रही है। जज बनी भीड़ ने अपमानित करने के बाद आरोपी बर्शीद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने खुद की कहानी गढ़ कर आरोपी को जेल भेज दिया लेकिन, कानून हाथ में लेने वाली भीड़ के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)