बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा से सिपाही जाना नहीं चाहते और तबादला हो भी जाये तो, राजनैतिक दबाव डलवा कर पुनः आ जाते हैं, ऐसा क्यों होता है, इसका खुलासा ऑडियो और फोटो से ही हो रहा है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में सिपाही बैनामे की जाँच करते हैं और दबाव बना कर रुपया वसूलते हैं, साथ ही क्षेत्र में जुआ, सट्टा, तस्करी वगैरह भी कराते हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि खुलासा होने के बाद भी अफसर कार्रवाई नहीं करते।
पढ़ें: डरा-धमका कर गरीबों से अवैध वसूली करता है विवादित हेड कांस्टेबिल
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गाँव सिसरका का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें कई सारे लोग खुलेआम जुआ खेलते दिखाई दे रहे हैं। बताते हैं कि जुआ पुलिस की मिलीभगत से होता है, जिससे फोटो वायरल होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। फोटो वायरल होने के कारण क्षेत्र में पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है।
यह भी बता दें कि विवादित हेड कांस्टेबिल सुरेश कुमार को पुनः तैनात कर दिया गया है। सुरेश कुमार का एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें वह खुल कर पांच हजार रूपये मांगता नजर आ रहा है। जिस प्रकरण में वह रिश्वत मांग रहा है, वह उसके स्तर का भी नहीं है। प्रकरण गाँव तर्क परौली में स्थित जमीन के बैनामे का है, जिसकी जाँच करने के नाम पर सुरेश कुमार एक पक्ष को डरा-धमका रहा था, जिसको लेकर मिथुन शर्मा नाम के व्यक्ति ने बात की तो, उससे पांच हजार रूपये दिलाने की बात कहने लगा।
उक्त ऑडियो के आधार पर गौतम संदेश ने खबर प्रकाशित की तो, दो सप्ताह बाद भी अफसरों ने भ्रष्ट हेड कांस्टेबिल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। हेड कांस्टेबिल क्षेत्र में दबंगई भी दिखाता है और कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं कर सकता, उसके विरुद्ध कार्रवाई हुई भी नहीं, जिससे उसका दावा आम जनता को सही लगता है, सो आम जनता दहशत में आकर रूपये देने को मजबूर हो जाती है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)