दिनदहाड़े हुई लूट की वारदातों को नकार कर बदमाशों का साथ दे रही है पुलिस, क्षेत्र में दहशत

दिनदहाड़े हुई लूट की वारदातों को नकार कर बदमाशों का साथ दे रही है पुलिस, क्षेत्र में दहशत

बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में कानून व्यवस्था के हालात बेहद दयनीय हो चले हैं। अवैध खनन, जुआ, प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी के लिए कुख्यात क्षेत्र में लूट की वारदातें भी दिनदहाड़े हो रही हैं। लुटेरों पर शिकंजा कसने की जगह पुलिस वारदातें होने से ही मना कर रही है, जिससे लुटेरों का ही लाभ हो रहा है।

बताया जाता है कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव सिद्धपुर कैथोली निवासी राय सिंह का विवाह थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम राजा की सीकरी से हुआ है, वह ससुराल से पत्नी आरती सिंह के साथ अपने गाँव जा रहा था तभी, नव-दंपत्ति को सशस्त्र बदमाशों ने घेर लिया। आसफपुर-मुड़िया धुरेकी रोड पर ग्राम मानपुर के निकट दोपहर करीब 1 बजे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रोक कर चार लाख कीमत के गहने और मोबाइल लूट लिये। विरोध करने पर बदमाशों ने पति की जमकर पिटाई भी की, जिससे लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, पुलिस ने तीन संदिग्धों को दबोच भी लिया है लेकिन, पुलिस वारदात होने से मना कर रही है। दिनदहाड़े हुई वारदात के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल नजर आ रहा है।

इसके अलावा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर अशोकपुर निवासी चन्द्रकेश बीते सोमवार को चंदौसी से साईकिल द्वारा अपने गांव लौट रहा था तभी, ओरछी के निकट शाम 4 बजे के करीब बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल व तीन सौ रुपये लूट लिए थे। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी पर, पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया। लूट जैसी गंभीर वारदातों में मुकदमा दर्ज न कर पुलिस बदमाशों को लाभ पहुंचाती नजर आ रही है, जबकि लगातार हो रही घटनाओं के चलते क्षेत्र में दहशत बढ़ती जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply