पुलिस फेल, कप्तान फेल, डकैती की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं बदमाश

पुलिस फेल, कप्तान फेल, डकैती की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं बदमाश

बदायूं जिले में तेजतर्रार और ईमानदार एसएसपी के रूप में संकल्प शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया तो, माना जा रहा था कि जिले की कानून व्यवस्था दुरुस्त हो जायेगी पर, उल्टा असर दिखाई दे रहा है। 24 घंटे में डकैती की दूसरी जघन्य वारदात घटित हो गई है। कुंडल और चेन लूटने की वारदातें आम तौर पर होने लगी हैं, जिससे जिले भर में दहशत का माहौल नजर आने लगा है। लोग देर शाम घरों से निकलने से पहले सोचने लगे हैं।


पढ़ें: परिवार को बंधक बना कर लाखों के गहने लूटने के बाद आसानी से फरार हो गये सशस्त्र बदमाश

ताजा दिल दहला देने वाली वारदात फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में ओरछी चौराहे पर स्थित ब्रज किशोर विजय किशोर गुप्ता कोल्स स्टोरेज एवं आइस फैक्ट्री की है। संभल जिले के चंदौसी निवासी व्यापारियों के कोल्ड स्टोर पर बीती रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। पहले मजदूरों को बंधक बनाया, फिर उन्हें बेरहमी से पीटा, उसके बाद बदमाश सात-आठ लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से गायब हो गये। हालाँकि सूचना मिलते ही सुबह ही कप्तान संकल्प शर्मा घटना स्थल पर पहुंच गये और पीड़ितों से बात कर उन्होंने घटना का शीघ्र खुलासा करने का दावा भी किया है पर, सवाल यह है कि डकैती और लूट की वारदातें अचानक बढ़ क्यों गई हैं?

24 घंटे पहले उझानी कोतवाली क्षेत्र के गाँव जजपुरा के निकट गल्ला गोदाम पर बदमाशों ने कई लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और परिवार को पीट कर लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से गायब हो गये थे, इसके अलावा आये दिन चेन और कुंडल लूटने की वारदातें घटित हो रही हैं, इससे आम जनता का पुलिस और कानून पर से विश्वास लगातार कम हो रहा है। आम जनता के बीच बदमाशों की दहशत लगातार बढ़ रही है। शाम होते ही लोग घरों से निकलने से पहले सोचने लगे हैं।

इससे भी बड़ी चौंकाने वाली वारदात अलापुर थाना क्षेत्र में कस्बा ककराला में बीती रात घटित हुई, जहाँ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया और रायफल तक छीन ली। घटना के समय शीर्ष अफसर कछला स्थित गंगा आरती का आनंद ले रहे थे, जबकि वह समय रोड पर गश्त करने का होता है। असलियत में पुलिस में यह डर नहीं है कि जघन्य वारदात होने के बाद उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई की जायेगी और जब थाना प्रभारी, सब-इंस्पेक्टर और सिपाही निश्चिन्त हों तो, लापरवाह हो जाना स्वभाविक ही है। डकैती जैसी जघन्य वारदातों के बावजूद थाना प्रभारी की तो बात ही छोड़िये, हल्का इंचार्ज तक को लाइन हाजिर तक नहीं किया गया है, इसीलिए बदमाश पुलिस पर लगातार हावी होते जा रहे हैं।

कप्तान संकल्प शर्मा ईमानदार हैं, राजनैतिक दबाव खत्म कर दिया है, इसका अधीनस्थों पर उल्टा असर हो रहा है। पुलिस मनमानी करने लगी है। थानों में असामाजिक तत्वों का उठना-बैठना बढ़ गया है, रिश्वत बढ़ गई है। अगर, अफसर ईमानदार है तो, उसका असर नीचे सिपाही तक दिखना चाहिए। ईमानदारी का असर जनता को न सिर्फ दिखना चाहिए बल्कि, ईमानदारी का आम जनता को लाभ भी मिलना चाहिए पर, जिले में ऐसा नहीं दिख रहा है। भ्रष्ट और लापरवाह पुलिस वाले मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply