बदायूं जिले में लूट की एक और वारदात को अंजाम दे दिया गया। बेखौफ बदमाशों ने होमगार्ड को पहले बेरहमी से पीटा और फिर नकदी, मोबाईल और यूनिफॉर्म लूट कर फरार हो गये। ठंड के मौसम में बदमाश होमगार्ड को अंडर गारमेंट्स में ही छोड़ गये।
सनसनीखेज वारदात फैजगंज बेहटा थाना की ही है। क्षेत्र के गाँव कौड़िया निवासी जफरुद्दीन खां होमगार्ड है। जफरुद्दीन की एलआईयू विभाग में ड्यूटी थी, जिसे पूरा कर बुधवार की शाम को वह जिला मुख्यालय से गाँव जा रहा था। लगभग 8: 45 बजे जफरुद्दीन गाँव दांवरी से आगे नलकूप के पास पहुंचा, तभी उसे तीन सशस्त्र बदमाशों ने घेर लिया। बदमाशों ने पहले जफरुद्दीन की बेरहमी से मार लगाई, उसके बाद 450 रूपये, मोबाईल, नेमप्लेट, टॉर्च, सीटी, डोरी के साथ यूनिफॉर्म लूट कर बदमाश फरार हो गये। घायल जफरुद्दीन को बदमाश अंडर गारमेंट्स में ही छोड़ गये थे, उसे बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने तहरीर दे दी है, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
बता दें कि बुधवार सुबह फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में ही स्थित ओरछी चौराहे पर संभल जिले की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के जारई गेट नखासा निवासी इकराम और इकरार गाँव दूनपुर की बाजार में बाइक से जा रहे थे, तभी सुबह करीब 10: 30 बजे पल्सर सवार तीन बदमाशों ने तमंचे से डरा-धमका कर 2 लाख 65 हजार रूपये लूट लिए थे। पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: व्यापारियों से फैजगंज बेहटा क्षेत्र में लूट, सिपाही बना चर्चा का विषय